logo

अगर आप भी हैं बिजली के बिल से परेशान तो अपनाएं ये ट्रिक, कम हो जाएगी खपत

If you are also troubled by electricity bill then follow this trick, consumption will be reduced
 
अगर आप भी हैं बिजली के बिल से परेशान तो अपनाएं ये ट्रिक, कम हो जाएगी खपत

गर्मी के दिनों में हर में बिजली का भारी भरकम बिल आता है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उनका बिल सर्दियों के मौसम के जैसा ही आए. क्योंकि सर्दियों में पंखा, कूलर, एसी और फ्रिज बंद होने की वजह से बिजली की खपत कम हो जाती है और उससे बिजली का बिल भी कम आने लगता है.

 

 

ग्रामीण इलाकों में तो लोग एसी और कूल या फ्रिज का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते, इसलिए वहां बिजली के बिल की समस्या ज्यादा नहीं होती.

लेकिन शहर में तो 24 घंटे पंखा, कूलर या एसी का इस्तेमाल करना पड़ता है और यहां बिजली की ज्यादा खपत होती है. ऐसे में उनका बिजली का बिज ज्यादा आना लाजिमी है.

Also Read This News- गुस्से में पत्नी ने सो रहे पति को दी खौफनाक सजा, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान

आज हम आपको कुछ ऐसे जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बिजली के बिल कुल को थोड़ा सा काम जरूर कर सकते हैं. ये सलाह हम अपनी ओर से नहीं दे रहे बल्कि बिजली कंपनियां खुद लोगों को ऐसी सलाह देती हैं.

एसी से बढ़ रहा है बिजली का बिल तो अपनाएं ये ट्रिक

अगर आपके घर का बिजली का बिल एसी के चलते बढ़ रहा है तो आप आसानी से अपने घर का बिजली का बिल कम कर सकते हो. टाटा पॉवर का कहना है कि गर्मियों के मौसम में AC चलाते समय आपको सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि कई बार लगातार एसी का तापमान ऊपर या नीचे करने की वजह से बिजली की ज्यादा खपत होती है.

अगर आप भी हैं बिजली के बिल से परेशान तो अपनाएं ये ट्रिक, कम हो जाएगी खपत

ऐसे में बहुत जरूरी है कि आपको अपने एसी को एक ही तापमान पर रखें. ऐसा करने से बिजली की खपत कम होगी.

कंपनी का कहना है कि बिजली बिल की बचत करने के लिए आप अपने एसी को 26 डिग्री पर सेट करके रखें, इससे आपकी बॉडी भी बहुत ज्यादा आरामदायक रहेगी और AC की कूलिंग भी ज्यादा होने लगेगी. इसका सबसे बड़ा फायदा आपके बिजली के बिल का होगा.

हमेशा बंद रखें ये स्विच

इसके अलावा आपने घर के स्विच ऐसे स्विच को भी बंद रखें जिनका कोई काम नहीं है यानी उनसे कोई उपकरण जुड़ा हुआ नहीं है. क्योंकि स्विच ऑन रखने की वजह से भी उनकी बिजली की सप्लाई होती रहती है जिससे बिजली की खपत भी होती रहती है.

ALso Read This News- रसोई गैस का सिलिंडर गोल और उसके नीचे क्यों बने होते हैं ये छेद? जानें राज

जैसे अगर आपने अपने टीवी, वॉशिंग मशीन या माइक्रोवेव को इस्तेमाल करने के बाद रिमोट से बंद कर दिया है लेकिन स्विच ऑन है तो इसकी वजह से बिजली इन उपकरणों में जाती रहेगी और बिजली खर्च होती रहेगी. इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने घर के इन उपकणों वाले स्विच को इस्तेमाल करे बाद बंद जरूर कर दें.

electricity bill payment
electricity bill online check
electricity bill check
electricity bill calculator
electricity bill payment goa
electricity bill pay online
electricity bill up
electricity bill payment offers
electricity bill bihar
adani electricity bill payment
pay electricity bill online
up electricity bill
telangana electricity bill payment
mp electricity bill view
mp electricity bill
goa electricity bill payment
ndmc electricity bill
maharashtra electricity bill
adani electricity bill download


click here to join our whatsapp group