logo

Indian Independence Day: यूएई में स्वतंत्रता दिवस की धूम, दुबई के मॉल में हुआ फ्लैश डांस, Central Minister share video

Indian Independence Day: Celebration of Independence Day in UAE, Flash dance in Dubai Mall, Union Minister share video
 
Indian Independence Day: यूएई में  स्वतंत्रता दिवस की धूम, दुबई के मॉल में हुआ फ्लैश डांस, Central Minister share video

Haryana Update: भारतीय स्वतंत्रता दिवस (Indian Independence) सेलीब्रेशन की ताजा तस्वीरें दुबई से आई हैं। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है।

 

 

 

एक तरफ देश में (Har Ghar Tiranga Abhiyan) हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है वहीं (Dubai famous mall) दुबई के एक प्रसिद्ध मॉल में सबसे आगे होंगे (Hindustani tunes) हिंदुस्तानी की धुन पर जमकर डांस किया गया। इसका वीडियो भी (Union Minister Hardeep Singh Puri) केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शेयर किया है।

related news

Celebrations around the world
भारत के साथ ही (Celebration of Indian Independence Day even on foreign soil) विदेशी धरती पर भी भारतीय स्वतंत्रता दिवस की धूम दिखाई दे रही है। दुबई के एक फेमस मॉल में भी (Indian color) भारतीयता का रंग देखने को मिला। (Flash dance at this Dubai mall) दुबई के इस मॉल में फ्लैश डांस का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की है। (listen patriotic songs) देशभक्ति गीत सुनो गौर से दुनिया वालों, (buree najar na ham par daalo, sabase aage honge hinndustaanee) बुरी नजर ना हम पर डालो, सबसे आगे होंगे हिंन्दुस्तानी गीत पर लोगों ने जमकर डांस किया है। जब यह डांस चल रहा था तो दुनिया के तमाम देशों के लोग जो वहां शॉपिंग कर रहे थे, जमा हुए और तालियां बजाकर भारतीय स्वतंत्रता के जश्न में शामिल हुए। वहीं (Union Minister Hardeep Singh Puri) केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने (Twitter handle) ट्विटर हैंडल से यह डांस का लाजवाब वीडियो शेयर किया है, जिसमें डांस करने वालों का उत्साह देखा जा सकता है।

related news


 

Celebrities are also getting involved
केंद्र की (Narendra Modi) नरेंद्र मोदी सरकार के हर घर तिरंगा अभियान ने पूरे भारत में सभी (social media) सोशल मीडिया साइटों पर सभी की प्रोफाइल तस्वीरों में बदलाव किया है।
(Aajaadee ka Amrt Mahotsav) आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस अभियान ने नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए अपने आवासों पर (National Flag) राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस अभियान में देश के जाने माने सेलिब्रिटीज भी शामिल हो रहे हैं।

click here to join our whatsapp group