logo

PM Modi on Independance day: पीएम मोदी ने बताई एनर्जी सेक्टर की पूरी प्लानिंग

PM Modi Energy Sector: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की ऊर्जा जरूरतों और उसे पूरा करने की पूरी प्लानिंग का जिक्र किया। 
 
PM Modi on Independance day: पीएम मोदी ने बताई एनर्जी सेक्टर की पूरी प्लानिंग

Haryana Update: भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश है जो सबसे अधिक तेल का आयात(India is the third country in the world that imports the largest amount of oil) करता है और उपयोग करता है। इस आयात को कम करने के लिए भारत अलग-अलग तरह के वैकल्पिक इंधन स्रोतों पर ध्यान दे रहा है।  इसी में एक है (ethanol)इथेनॉल जिसे पेट्रोल में मिलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने बताया कि पेट्रोल में 10 परसेंट इथेनॉल मिलाने का काम अपने तय समय से पहले पूरा किया गया है। आने वाले समय में इसमें और तेजी देखी जाएगी। 

(76th Independence Day) 76वें स्वतंत्रता दिवस पर (Red Fort) लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए (Prime Minister Narendra Modi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। भारत ऐसा देश है जिसके तेल की मांग 85 परसेंट आयात से पूरी होती है। यही हाल गैस का भी है। गैस मांग का 50 परसेंट विदेशी आयात से पूरा किया जाता है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने वैकल्पिक ईंधन के स्रोतों पर फोकस करने की अपील की।(oil or gas)  तेल या गैस से हटकर (Hydrogen and petrol-diesel) हाइड्रोजन और पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों के बदले (electric vehicle) इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जोर देने का आह्वान किया।  प्रधानमंत्री ने कहा, “सौर ऊर्जा से लेकर मिशन हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने तक, हमें ऊर्जा स्वतंत्रता के लिए इन पहलों को अगले स्तर तक ले जाने की जरूरत है। ”(The Prime Minister said, “From solar power to mission hydrogen and adoption of electric vehicles, we need to take these initiatives for energy independence to the next level. ,)

What are the benefits of ethanol blending
इस क्षेत्र में सबसे बड़ी सफलता पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने को लेकर मिली है जिसे ब्लेंडिंग कहा जाता है।  सरकार ने 90 परसेंट पेट्रोल और 10 परसेंट इथेनॉल मिलाने का टारगेट जून महीने में हासिल कर लिया है, जबकि इसका शेड्यूल नवंबर 2022 था।  इस सफलता को देखते हुए सरकार ने 20 परसेंट इथेनॉल मिलाने के लक्ष्य को थोड़ा पहले खिसकाते हुए साल 2025 तय किया है। पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री ने कहा था कि 10 प्रतिशत (ethanol blending) इथेनॉल ब्लेंडिंग से विदेशी मुद्रा की लगभग 50,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है, (GREEN HOUSE) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी आई है और किसानों को आय का एक वैकल्पिक स्रोत दिया गया है। 

(India is the 5th largest country in the world in the production of ethanol) इथेनॉल के उत्पादन में भारत दुनिया का 5वां सबसे बड़ा देश है। इससे (First America, Brazil, European Union and China) पहले अमेरिका, ब्राजील, यूरोपियन यूनियन और चीन आते हैं। भारत में इथेनॉल गन्ने से बनाया जाता है।  अधिकांश देशों में इथेनॉल का इस्तेमाल उपभोग में किया जाता है, लेकिन भारत और ब्राजील इसे पेट्रोल में भी मिलाते हैं। अगर भारत में पेट्रोल में 20 परसेंट तक इथेनॉल मिलाया जाए तो हर साल 4 अरब डॉलर बचाया जा सकता है। 

RELATED NEWS
 

How much saving by mixing ethanol
पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने के दो फायदे होंगे।(Mixing ethanol in petrol will have two benefits) पहला,आयातीत तेल पर निर्भरता कम होगी और अरबों रुपये का खर्च बचेगा। दूसरा, देश में अतिरिक्त (Ethanol can be made from pieces of rice and broken food grains) चावल और टूटे खाद्यान्नों के टुकड़े से इथेनॉल बनाया जा सकेगा। इथेनॉल बनाने के लिए हमें अलग से कच्चा माल लेने या खरीदने की जरूरत नहीं होगी।  (oil ministry) तेल मंत्रालय के अनुसार, पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने से 20 लाख टन कच्चे तेल की बचत हुई है।  यह आंकड़ा इस वित्त वर्ष के शुरुआती दिनों का है।  2020-21 में 21 लाख टन और उससे एक साल पहले 13 लाख टन कच्चे तेल की बचत हुई थी जबकि 2013-14 का यह आंकड़ा 2 लाख टन का था। 

 









 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now