logo

Pakistan Floods: बाढ़ से पाकिस्तान दाने-दाने को हुआ मोहताज, लोग भी पड़ रहे बीमार

Pakistan Flood: बाढ़ (Flood) की चपेट में आया पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों नर्किस्तान बनता जा रहा है. यहां लोग अपनी जान बचाने के लिए मीलों पैदल चलने को मजबूर हैं, जबकि फैलती बीमारियों ने भी जिंदा रहना मुश्किल कर दिया है.
 
Pakistan Floods: बाढ़ से पाकिस्तान दाने-दाने को हुआ मोहताज, लोग भी पड़ रहे बीमार

Flood In Pakistan: इंसान तो क्या, लाखों की संख्या में मवेशी भी मारे जा रहे हैं. पाकिस्तान अब दुनिया से मदद की गुहार भी लगा रहा है. बाढ़ से आई तबाही में यहां सब कुछ जलमग्न होता जा रहा है. पाकिस्तान के जोही शहर की सड़कें गायब हो चुकी हैं. लोगों को नाव के सहारे ही जिंदगी की जंग लड़नी पड़ रही है. खाने-पीने को भी कुछ नहीं है.

 

 

नाव ही सहारा, खाने के लिए कुछ नहीं

स्वात घाटी के बहरान में हालात बेहद खराब हैं. यहां तक राहत नहीं पहुंच पा रही है. मजबूरी में लोगों को कई किलोमीटर पैदल चल जान बचानी पड़ रही है. इन्हें नहीं मालूम कि आगे क्या होगा.

Also Read This News- Chinese Loan Apps Case : Paytm, Razorpay और Cash free के ठिकानों पर ED की रेड

बाढ़ पीड़ित खालिद ने कहा कि हमें अभी 36 किलोमीटर और आगे जाना होगा. सुबह 6 बजे से पैदल चल रहे हैं. यहां करीब 2 लाख लोग बुरी तरह से अलग-थलग पड़ चुके हैं. 100 साल पार कर चुके बुजुर्ग भी बताते हैं कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा.

पाकिस्तान में फैल रहीं ये बीमारियां

पाकिस्तान की बदतर होती हालत देख दुनिया के समाजसेवी संगठन भी मानवीय मदद देने यहां पहुंच चुके हैं. सिंध प्रांत में बाढ़ के असर से बीमारी भी फैल रही है. मर्सी कॉर्प्स की फराह नौरीन ने कहा कि यहां लोगों में डायरिया फैल रहा है.

त्वचा रोग, आंखों में संक्रमण और वाटरबोर्न रोग फैल रहा है. इसलिए सबसे पहले हमारी प्राथमिकता इनका इलाज करने की है.

flood in pakistan

बाढ़ ने पाकिस्तान में बरपाया कहर

सदी की सबसे बड़ी तबाही देख साफ है कि इस महाप्रलय का सामना करने के लिए पाकिस्तान बिल्कुल तैयार नहीं था. अब तक यहां बाढ़ की चपेट में आकर 1265 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं.

Also Read This News- Pakistan Floods: पाक में बाढ़ ने मचाई भीषण तबाही,इतिहास की सबसे बड़ी आपदा

लेकिन बच्चों की जान ज्यादा जाने से यूनिसेफ भी चिंतित है. जबकि 7 लाख से ज्यादा मवेशी भी बाढ़ की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं.


फ्रांस और रूस समेत कई देशों ने पाकिस्तान की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. जबकि यूएन के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरस 9 सितंबर को पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.

pakistan flood 2022
pakistan flood 2010 case study
pakistan flood spider web tree
pakistan flood 2012
pakistan flood 2019
karachi pakistan flood 2021
why do many rivers in pakistan flood in july
pakistan floods 2022
pakistan floods 2010 case study
pakistan floods 2010 environmental impacts
pakistan flood management
pakistan flood commission
pakistani man died in flood
pakistan karachi flood 2021
pakistan flood last

asia cup india vs pakistan
pakistan floods
india pakistan live match
flooding in pakistan
watch india vs pakistan
floods in pakistan
india vs pakistan live match
india vs pakistan highlights
india pakistan live streaming
pakistan flood map
asia cup india vs pakistan highlights
india vs pakistan today
india and pakistan match
india pakistan match live streaming
pakistan flooding map
hotstar
pakistan glaciers
pakistan floods map
shadab khan
espn plus
pakistan flood
the five eyes
pakistan india match
pakistan flooding
asia cup 2022


click here to join our whatsapp group