logo

Pakistani artist: (Indian National Anthem) भारतीय राष्ट्रगान को इंस्ट्रूमेंट पर ऐसे बजाया,लोग झूम उठे viral video

Happy Independence Day: पाकिस्तान (Pakistan) के कलाकार सियाल खान (Siyal Khan) भारत का राष्ट्रगान ( Indian National Anthem) जन गण मन (Jana Gana Mana) बजाया और और इस वीडियो (Video) को ट्विटर(Twitter) पर शेयरकरते हुए लिखा - "सीमा पार के मेरे दर्शकों के लिए ये रहा मेरा तोहफा"। 
 
Pakistani artist: (Indian National Anthem) भारतीय राष्ट्रगान को इंस्ट्रूमेंट पर ऐसे बजाया,लोग झूम उठे viral video

Haryana Update: भारत (India) में आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) पर पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के एक कलाकार ने भारत में अपने चाहने वालों (Indian Fans) को एक ख़ास तोहफा दिया है।  भारत में लोकप्रिय रबाब वादक सियाल खान (Siyal Khan) ने भारतीय फैन्स की मांग पर भारतीय राष्ट्रगान जन गण मन (Jan Gan Man) अपने को रबाब पर सुरीली धुन दी है।

 

 

 

 

 (Pakistan) पाकिस्तान के एक हरियाली भरे पहाड़ी इलाके में (young musician) युवा संगीतकार तन्मय होकर अपनी अपनी उंगलियों से रबाब पर (Jan Gan Man) जन-गण-मन की धुन बजाते नज़र आ रहे हैं।  उन्होंने (video share in twitter) ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है। (sial khan) सियाल खान ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- सीमा पार के मेरे दर्शकों के लिए ये रहा मेरा तोहफा।  ट्विटर पर अब तक इस वीडियो को 33 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।  


 


 

(Sial Khan videos) सियाल खान की वीडियोज़ को भारत में सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है। इंस्टाग्राम पर सियाल ने अपने स्टेटस पर डाला कि मुझे भारतीय राष्ट्रगान बजाने के लिए बहुत से लोगों ने कहा था, मैंने कभी पहले इसे बजाया नहीं लेकिन मैं अपने प्रशंसकों के लिए अपनी बेहतरीन कोशिश करूंगा। 

Before playing the national anthem of India, Sial Khan came into the limelight by playing the Bollywood song "Mere Haath Mein Tera Haath Ho" on Raab in India.

related news
 

सियाल खान के यूट्यूब पर दी गई जानकारी के अनुसार, सियाल खान पाकिस्तान के दिर इलाके से हैं, राजनैतिक विज्ञान के छात्र हैं और रबाब बजाते हैं।  उन्होंने लिखा है कि आप मेरे यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं और रबाब पर प्यारी धुनें सुन सकते हैं। 


 




 


 

इंस्टाग्राम पर केवल 40 पोस्ट डाल कर  सियाल खान ने 42 हजार से अधिक फॉलोअर्स कमाए हैं, तो फेसबुक पर भी सियाल खान के 14 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।  भारत के राष्ट्रगान से पहले सियाल ने पाकिस्तान का राष्ट्रगान भी रबाब पर बजाया था।  

The Rabab instrument is an important part of the national music of Afghanistan. It is frequently used in the culture of Pashtun and Baloch and Sindhi people in Pakistan.

related news

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now