logo

Pakistani too tempted to drink tea : खजाने में बचा केवल 2 महीने के आयात का पैसा

हर महीने 770 करोड़ कप चाय पी जाते हैं पाकिस्तानी
 
Pakistani too tempted to drink tea

haryana update: पाकिस्तान के सीनियर मिनिस्टर अहसन इकबाल ने अपने देश के नागरिकों को यह सलाह दी है। इन्होंने अपने लोगों से अपील कि- हम चाय की एक-एक प्याली, दो-दो प्यालियां कम कर दें, क्योंकि हम जो चाय आयात करते हैं, वो भी उधार लेकर आयात करते हैं।

drink tea

हर महीने 770 करोड़ कप चाय पी जाते हैं पाकिस्तानी
22 करोड़ की आबादी वाला पाकिस्तान दुनिया में चाय का सबसे बड़ा आयातक (इम्पोर्टर) है। दो साल पहले यानी 2020 में पाकिस्तान ने 590 मिलियन डॉलर यानी करीब 120 अरब पाकिस्तानी रुपए की चाय खरीदी थी। वहीं, 2021-22 में पाकिस्तान ने करीब 82 अरब पाकिस्तानी रुपए की चाय इम्पोर्ट की थी। 2022-23 में पाकिस्तान का चाय इम्पोर्ट करीब 95 अरब रुपए यानी 9,500 करोड़ रुपए हो गया है।

tea


कम चाय पीने की अपील
अब इस मुल्क के लिए दिक्कत ये है कि उसका विदेशी मुद्रा भंडार घटकर जून में महज 10 अरब डॉलर रह गया है। इससे वह अगले 2 महीने तक ही इम्पोर्ट कर सकता है। यही वजह है कि पाकिस्तान के मंत्री ने लोगों से चाय कम पीने की अपील की है। हाल ही में पाकिस्तान ने डॉलर बचाने के लिए लग्जरी चीजों के इम्पोर्ट पर भी रोक लगा दी थी।

chay

हर दिन 26 करोड़ कप पी जाती है
नेशनल टी एंड हाई वैल्यू क्रॉप्स इंस्टीट्यूट्स के डायरेक्टर डॉ. अब्दुल वहीद के मुताबिक, पाकिस्तान में हर सेकेंड 3,000 कप चाय पी जाती है। यानी हर दिन पाकिस्तान में करीब 26 करोड़ कप, हर महीने करीब 770 करोड़ कप और हर साल करीब 9,300 करोड़ कप चाय पी जाती है।


जनसंख्या में 2-3% की बढ़ोतरी होने से चाय की खपत भी बढ़ी
पाकिस्तान में पिछले कई सालों से प्रति व्यक्ति चाय की सालाना खपत करीब 1 किलोग्राम पर स्थिर है, लेकिन हर साल जनसंख्या में 2-3% की बढ़ोतरी होने से चाय की खपत भी बढ़ रही है। यूनाइटेड नेशन्स के फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन, यानी FAO के आंकड़ों के मुताबिक, 2007 से 2016 के दौरान पाकिस्तान में प्रति व्यक्ति चाय की खपत 35.8% बढ़ गई।

pak tea

एक दिन के खर्च को देखें तो ये करीब 26 करोड़
अगर पाकिस्तान में चाय आयात के एक दिन के खर्च को देखें तो ये करीब 26 करोड़ रुपए बैठता है। इसका मतलब है कि अगर पाकिस्तान में लोग एक दिन चाय न पिएं तो करीब 26 करोड़ रुपए बच जाएंगे। पाकिस्तान में अभी चाय की दुकानों पर एक कप चाय की कीमत 45 रुपए है। कुछ महीने पहले तक ये कीमत 30 रुपए प्रति कप थी।

 

देश दुनिया  से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

click here to join our whatsapp group