logo

Russia-Ukraine War: पाकिस्तान पर टूटेगा पुतिन का कहर, जानिए किस बात से बोखलाए रूस के राष्ट्रपति पुतिन

Russia-Ukraine War: Putin's havoc will wreak havoc on Pakistan, know what made Russian President Putin upset
 
Russia-Ukraine War: पाकिस्तान पर टूटेगा पुतिन का कहर, जानिए किस बात से बोखलाए रूस के राष्ट्रपति पुतिन

Ukraine using made in Pak bombs: Russia- Ukraine war को शुरुआत हुए 6 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है। कहा जा रहा है कि Russia के खिलाफ इस जंग में Ukraine इसलिए टिका हुआ है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की कई धमकियों के बावजूद Us and europe के कुछ देशों के साथ Turki जैसे देश भी Ukraine के मददगार बने हुए हैं। इस जंग में अप्रतक्ष्य रूप से पाकिस्तान (Pakistan) की एंट्री हो चुकी है इसलिए ये खबर Pakistan के लिए अच्छी नहीं मानी जा सकती है।

 

रूस पर पाकिस्तान गोले बरसा रहा यूक्रेन

अब बताया जा रहा है कि यूक्रेन (Ukraine) की तोपें जिस तरह बड़ी तेजी से रूसी सैनिकों के ऊपर आग उगल रही हैं, उसकी सप्लाई पाकिस्‍तान से हुई है। पाकिस्तान की आर्म्ड फैक्ट्री में बने गोले ब्रिटेन (UK) के मालवाहक विमान से यूक्रेन भेजे गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि पाकिस्‍तान में बने तोप के गोले, यूक्रेन के सैनिक रूसी सैनिकों पर दाग रहे हैं।

 

ALso Read This News- Chinook Helicopter-इंजन में आग की घटना के बाद US आर्मी ने 400 चिनूक हेलीकॉप्टर पर लगाई रोक

यूं पकड़ी गई पाकिस्तान की चोरी

दरअसल कुछ हफ्ते पहले यह खुलासा हुआ था कि पाकिस्‍तान कई महीनों से ब्रिटिश मालवाहक विमानों की मदद से यूक्रेन को मेड इन पाकिस्तान गोला-बारूद और हथियार भेज रहा है। अब इसके कई सबूत सामने आ चुके हैं। दरअसल जाने या अनजाने में यूक्रेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने हथियारों का खुलासा कर दिया, जिससे पाकिस्तान की ये चोरी पकड़ी गई।

दरअसल जब रूस और यूक्रेन में बीच टकराव (Russia Ukraine Conflict) चरम पर था तब जंग की शुरुआत के दौरान पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) अपने मुल्क की बदहाली को देखते हुए रूस से सस्‍ता क्रूड ऑयल और गेहूं मंगाने की कोशिश में रूस का दौरा करके पुतिन की शान में कसीदे पढ़े थे।

लेकिन इस ताजा खुलासे पाकिस्‍तान को झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि वीडियो में जो तोप का गोला दिखाई दे रहा है, वह पाकिस्‍तान ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री के 122 एमएम के HE आर्टिलरी गोले हैं। 

पाकिस्‍तानी एयरबेस से लगातार हुआ मूवमेंट
दरअसल अमेरिका के अलावा ब्रिटेन (UK) भी बढ़चढ़कर यूक्रेन को हथियारों और रुपये पैसे से मदद कर रहा है। माना जा रहा है कि इस बार ब्रिटेन ने जेलेंस्की की मदद के लिए पाकिस्तान को अपने साथ मिला लिया। माना जा रहा है कि पाकिस्तान अपनी कंगाली को दूर करने के लिए यूके से कुछ डॉलर और पाउंड हासिल करने के लिए बड़े पैमाने पर तोप के गोले बना रहा है।

गुस्से का शिकार बनेगा पाकिस्तान

रूस कई बार अमेरिका समेत उन सभी देशों को धमकी दे चुका है जो इस लड़ाई में यूक्रेन का साथ दे रहे हैं। इस खुलासे के बाद माना जा रहा है कि अब पाकिस्तान, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के गुस्से का शिकार बन सकता है।


 

Also Read This News- US on China-Taiwan: 'ताइवान का भी इस मुस्लिम समुदाय जैसा हो जाएगा हाल', जानिए क्यों कह दी अमेरिका ने ये बात

अब मिला सबूत


इससे पहले खुलासा हुआ था कि पाकिस्‍तान पश्चिमी देशों के हथियारों की आपूर्ति का हिस्‍सा है। इसलिए पाकिस्‍तान के रावलपिंडी शहर में नूर खान एयरबेस के जरिए पश्चिमी देश रोमानिया के हवाई अड्डे तक हथियार पहुंचा रहे हैं।

इस दौरान ब्रिटेन के एक एयरबेस का भी इस्‍तेमाल किया गया है। उससे पहले पाकिस्‍तानी सेना के चीफ जनरल बाजवा ब्रिटेन गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई 6 अगस्‍त से 15 अगस्‍त के बीच हुई, जब ब्रिटिश एयरफोर्स के ग्‍लोबमास्‍टर प्‍लेन ने पाकिस्‍तानी एयरबेस से उड़ान भरी। इसी फ्लाइट से यूक्रेन की सेना को तोप के गोले भेजे गए थे।

russia ukraine war russian
russia ukraine war
russia-ukraine war latest news today
russia ukraine war news
russia ukraine war world war
russia ukraine war russian news
russia ukraine war kyiv
russia ukraine war 2022
russia ukraine war russian bucha
russia ukraine war casualties
vladimir putin russia ukraine war
putin russia ukraine war
reason for russia ukraine war
latest on russia ukraine war
when will russia ukraine war end
how is the russia ukraine war going
russian ukraine war
russian putin ukraine war
russia vs ukraine war
russian ukraine war update
Ukraine aur uski ladai mein kya hua
Putin ne Kya kaha
Rus ke naye samachar
Why Russian Ukraine War in Hindi
Rus ka hamla
Rus Ukraine per kyon hamla kar raha hai

click here to join our whatsapp group