logo

Rajashtan: ISI के 2 जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान भेज रहे थे भारतीय सेना की खुफिया जानकारी

Latest News: इस बार देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है.
 
Rajashtan: ISI के 2 जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान भेज रहे थे भारतीय सेना की खुफिया जानकारी

Haryana Update: Rajashtan Police राजस्थान पुलिस की (intelligence team) इंटेलिजेंस टीम ने (Bhilwara and Pali) भीलवाड़ा और पाली से पाकिस्तान की (Intelligence Agency ISI) खुफिया एजेंसी आईएसआई के दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है.

 

 

 

 

जानकारी के अनुसार, ये दोनों (agent social media) एजेंट सोशल मीडिया से सारी जानकरी पाकिस्तान भेजते थे. ISI आईएसआई के handling officers हैंडलिंग अफसरों के कहने पर ये दोनों एजेंट Indian Army भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी भेजी और दोनों के Bank Account बैंक अकाउंट में UPI यूपीआई के माध्यम से पैसे भी transfar ट्रांसफर किए गए हैं. ये दोनों (spy operation border) जासूस ऑपरेशन सरहद के तहत पकड़े गए.

related news

(Director General (Intelligence) Umesh Mishra) महानिदेशक (इंटलिजेंश) उमेश मिश्रा ने बताया कि (Narayan Lal Gadri and Kuldeep Singh Shekhawat, residents of Bemali of Bhilwara, have been arrested from Jaitaran, residents of Pali.) भीलवाड़ा के बेमाली निवासी नारायण लाल गाडरी और कुलदीप सिंह शेखावत को पाली के निवासी को जैतारण से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दोनों जासूस सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर ISI आईएसआई के संपर्क में थे.

(Detective Narayan Lal Gadri) जासूस नारायण लाल गाडरी ने ISI आईएसआई को mobile sim मोबाइल सिम उपलब्ध कराने में मददगार था और सेना से संबंधित (confidential information) गोपनीय सूचना भी भेज रहा था. वहीं, पाली की एक शराब की दुकान में salesman सेल्समैन का काम करने वाला Kuldeep Singh कुलदीप सिंह शेखावत एक (pakistani female handler) पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में था.

related news

(Director General of Intelligence Umesh Mishra) इंटेलिजेंस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि (Kuldeep Singh Shekhawat Indian Army) कुलदीप सिंह शेखावत भारतीय सेना के जवानों से social media सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद उनसे गोपनीय सूचनाएं हासिल करता था और पाकिस्तानी महिला हैंडलर को भेजता था. दोनों को इस काम के पैसे मिल रहे थे. फिलहाल पुलिस इन दोनों जासूसों से पूछताछ में जुटी है.

click here to join our whatsapp group