Russia Ukraine War: नागरिकों पर बैन के सवाल पर यूरोपीय देश में पड़ी फूट
Haryana Update: जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ (Olaf Scholz) ने सोमवार को कहा कि जर्मनी यूरोप के उन कई देशों की मांग का समर्थन नहीं करेगा, जिन्होंने रूसी नागरिकों को पर्यटक वीजा जारी करने पर रोक लगाने का आह्वान किया है.
'This is not the war of the Russian people'
जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ (Olaf Scholz) ने कहा, 'यह रूसी लोगों का युद्ध नहीं है. यह (Russian President Vladimir) पुतिन का युद्ध है और हमें उस विषय पर बहुत स्पष्ट होना होगा.'
related news
वे ओस्लो में आयोजित 5 नॉर्डिक नेताओं की एक दिवसीय बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. इस सम्मेलन में जर्मन चांसलर को खासतौर पर आमंत्रित किया गया था. ओलाफ (Olaf Scholz) ने कहा, 'हमारे लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि रूस से बहुत सारे लोग भाग रहे हैं क्योंकि वे रूसी शासन से असहमत हैं. ऐसे में हमें (यूरोपीय संघ) रूसी नागरिकों के भविष्य से जुड़ा कोई फैसला लेकर इस मामले को और जटिल बनाने से बचना चाहिए.'
'EU urgently needs to discuss'
इसी प्रेसवार्ता में फिनलैंड (Finland) की पीएम सना मारिन ने रूसी (Russia) पर्यटकों को वीजा बैन किए जाने की जोरदार वकालत की. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर यूरोपीय संघ को डिस्कस करने की सख्त जरूरत है. यह कोई काला या सफेद सवाल नहीं है, बल्कि इसके शेड ग्रे हैं.
Finland and Denmark have offered
रिपोर्ट के मुताबिक फिनलैंड (Finland) और डेनमार्क ने यूरोपीय संघ को इस संबंध में एक प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा है कि जब रूस (Russia) ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ा हुआ है तो उसके नागरिकों को यूरोप में छुट्टियां मनाने के लिए पर्यटक वीजा जारी नहीं किया जाना चाहिए. दोनों देशों की इस मांग से पहले रूस से सटे हुए कई पड़ोसी देश उसके नागरिकों को पर्यटक वीजा जारी करना बंद कर चुके हैं. 31 अगस्त को यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में वीजा मुद्दे को उठाए जाने की उम्मीद है.
related news
Russia's flights are banned
यूरोप संघ ने यूक्रेन पर हमले के बाद रूस (Russia) से आने वाली उड़ानों पर बैन लगा दिया था. लेकिन रूसी नागरिक अभी भी सड़क मार्ग के जरिए पड़ोसी यूरोपीय संघ के देशों की यात्रा कर सकते हैं. वहां पहुंचकर वे दूसरी जगह जाने की फ्लाइट पकड़कर अपनी मंजिल पर पहुंच जाते हैं.
Travel to 26 countries in Europe with one visa
यूरोप में सफर के लिए एक ट्रैवल जोन बना हुआ है, जिसे 'शेंगेन क्षेत्र' (Schengen area) कहा जाता है. इस जोन का टूरिस्ट वीजा मिलने पर पर्यटक 26 देशों की यात्रा कर सकते हैं. इनमें से यूरोप के 22 देश और आइसलैंड, Liechtenstein, नॉर्वे और स्विटजरलैंड शामिल हैं. यह वीजा रखने वाला टूरिस्ट अपने सामान के साथ बिना किसी जांच के इन देशों में आराम से घूम सकता है.