logo

Shrikant Tyagi Case: बुलडोजर से ढहाया श्रीकांत त्यागी का अवैध निर्माण,महिलाओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई

Shrikant Tyagi Case: महिला से बदसलूकी मामले में फरार चल रहे भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी पर नोएडा प्राधिकरण ने शिकंजा कसा है। नोएडा प्राधिकरण की टीम ने ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया है।
 
Shrikant Tyagi Case: बुलडोजर से ढहाया श्रीकांत त्यागी का अवैध निर्माण,महिलाओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई

Haryana Update: Shrikant Tyagi Case: नोएडा प्राधिकरण ने बुलडोजर से ढहाया श्रीकांत त्यागी का अवैध निर्माण. नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) द्वारा महिला से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ताजा मामले में नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के वर्क सर्कल 8 की टीम ने श्रीकांत त्यागी द्वारा सोसायटी में किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है। प्राधिकरण की कार्रवाई को लेकर महिलाओं ने सोसायटी में मिठाई बांटकर खुशी जताई।


 

 

इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के (Ishtiaq Ahmed, general manager of planning department) नियोजन विभाग के महाप्रबंधक इश्तियाक अहमद मौके पर मौजूद रहे। इससे पहले अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम व सोसायटी के लोगों के बीच गेट पर बहस हुई। कार्रवाई करने पहुंची टीम का कहना है कि सोसायटी के कामन एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी को लेकर बहस हुई।

 related news

Srikant Tyagi playing a game of eyeballs with the police

महिला से अभद्रता के मामले में फरार चल रहा BJP leader Shrikant Tyagi  बार बार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा है। जानकारी के मुताबिक रविवार को उसकी लोकेशन ऋषिकेश में मिली, जबकि हरिद्वार में वह सीसीटीवी में कैद हुआ है। उसने बीते रविवार को 11 बार मोबाइल स्विच आफ और आन किया।

 related news


इससे पुलिस गुमराह हो रही है। Shrikant Tyagi  की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को चार टीमें बनाई गई थीं। रविवार आते-आते टीमों की संख्या 12 पहुंच गई है। 12 टीमों में शामिल 40 से अधिक पुलिसकर्मी संदिग्धों से पूछताछ और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

 

click here to join our whatsapp group