Shrikant Tyagi: कौन है Shrikant Tyagi? महिला को गंदी गालियां देकर मारा धक्का, Video Viral
Haryana Update: नोएडा की एक सोसाइटी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Omaxe Society built in Sector-93, Noida नोएडा के सेक्टर-93 में बनी ओमेक्स सोसाइटी में एक व्यक्ति ने महिला के साथ ना सिर्फ Indecent behavior अभद्र व्यवहार किया बल्कि उसे गालियां दी और धक्का भी मारा. वह व्यक्ति खुद को बीजेपी का नेता भी बताता है. महिला और इस व्यक्ति के बीच विवाद एक पेड़ लगाने को लेकर हुआ था. जानते हैं कौन है यह व्यक्ति, क्या है पूरा मामला और कितनी सच्चाई है इसके खुद को बीजेपा का नेता बताने से जुड़े दावे में
Indecent behavior not only behaved indecently with the woman but also abused and pushed her person also describes himself as the leader of BJP
What is the whole matter?
आरोप है कि खुद की BJP का नेता बताने वाले Shrikant Tyagi नाम के इस व्यक्ति ने नोएडा की Omaxe सोसाइटी में बने पार्क पर Illegal possession अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया है. इसे लेकर सोसाइटी के निवासी आए दिन शिकायत करते रहते हैं. इसके अलावा त्यागी को 15 दिन के अंदर अवैध कब्जा हटाने का नोटिस भी मिल चुका है. घटना वाले दिन भी उन्होंने यहां 20 से ज्यादा पेड़ लगाए और जब इस पर सवाल किया गया तो श्रीकांत त्यागी ने कहा कि ये मेरी प्रॉपर्टी है.
related news
वहीं, जब सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने उनके इस तरह पार्क में पेड़ लगाने और उसपर अवैध तरीके से कब्जा करने की कोशिश पर विरोध जताया तो त्यागी ने उनके साथ बदतमीजी की. बीजेपी Shrikant Tyagi BJP Leader नेता ने महिला को अपशब्द कहे. साथ ही उनके साथ हाथापाई की भी कोशिश की. वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर सुना और देखा जा सकता है कि उक्त व्यक्ति ने कितनी अभद्रता और बदतमीजी के साथ महिला के साथ व्यवहार किया है.
वीडियो में नेता महिला और आसपास मौजूद लोगों को धमकी दे रहे हैं कि कोई उनके पौधे को हाथ भी न लगाए. इधर, वायरल वीडियो के सामने आने के बाद नोएडा पुलिस (Noida Polivce) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी पर महिला के साथ बदतमीजी और गाली-गलौज करने के आरोप में धारा 354 के तहत केस दर्ज किया गया है.
Shrikant Tyagi- the National Executive Member Kisan Morcha & National Co-Coordinator - Yuva Kisan Samiti allegedly caught on camera for threatening a woman resident of Grand Omaxe sector 93B #Noida. pic.twitter.com/QTwAgK94dd
— Utkarsh Singh (@utkarshs88) August 5, 2022
Who really is Shrikant Tyagi?
इस वायरल वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति का नाम है Shrikant Tyagi who is श्रीकांत त्यागी. इस व्यक्ति के Twitter बायो के अनुसार वह Bharatiya Janata Party (Kisan Morcha) भारतीय जनता पार्टी (किसान मोर्चा) का सदस्य है और बीजेपी की National Coordinator of Yuva Kisan Samiti युवा किसान समिति का नेशनल कॉर्डिनेटर है. जबकि बीजेपी ने इन सभी दावों से इनकार किया है.
related news
BJP Kisan Morcha chief Rajkumar Chahar बीजेपी किसान मोर्चा के प्रमुख राजकुमार चाहर ने एक tweet लिखा है. इसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि श्रीकांत त्यागी नाम का व्यक्ति National Working Committee of Bharatiya Janata Party Kisan Morcha भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा का राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नहीं है. किसान मोर्चा की कोई युवा समिति भी नहीं है. सरकार उसके विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करे जिसने misbehavior with woman महिला से अभद्रता की है.