logo

Sonali Phogat: DD में एंकरिंग से किया करिअर का आगाज, ऐसा रहा सफर

Sonali Phogat: Anchoring career started in DD, such was the journey

 
Sonali Phogat: DD में एंकरिंग से किया करिअर का आगाज, ऐसा रहा सफर

Haryana Update: Who was Sonali Phogat: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अभिनेत्री और मॉडल-एक्ट्रेस सोनाली फोगाट (Actress and model-actress Sonali Phogat) नहीं रहीं। बताया गया कि मंगलवार (23 अगस्त, 2022) को गोवा (GOA) में दिल का दौरा (heart attack) पड़ने के बाद उनकी मौत हो गई। सोनाली बेशक अब दुनिया में न हों, मगर उनका नाम-काम और पहचान उन्हें उनके चाहने वालों के बीच हमेशा जिंदा रखेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

फोगाट बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं (Phogat was a versatile genius) 

उनका जन्म हरियाणा के फतेहाबाद (Fatehabad of Haryana) में साल 1979 में हुआ था। दिल्ली से सटे सूबे से नाता रखने वाली फोगाट बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं। उन्होंने साल 2006 में सूबे के हिसार से दूरदर्शन (Doordarshan) में एंकरिंग के साथ अपने करिअर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग (modeling and acting) की दुनिया का रुख किया और देखते ही देखते वह अदाकारा बन गईं।

related news

पंजाब और हरियाणा की म्यूज इंडस्ट्री (Punjab and Haryana music industary) में उन्होंने काम किया। साल 2019 में उन्होंने हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री में "छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं..." (In the Haryanvi Film Industry, "Choris are not less than the ends...") नाम की फिल्म से अपने करिअर को रफ्तार दी थी।

सोशल मीडिया (social media) पर खासा एक्टिव रहती थीं और वीडियो प्लैटफॉर्म टिकटॉक पर खूब रील्स (short video) बनाया करती थीं, जिन्होंने उनको पॉपुलर बनाने में खूब मदद की। वह इस प्लैटफॉर्म के यूजर्स के बीच किसी सेलेब्रिटी या स्टार से कम नहीं थीं। वहां उन्हें लगभग डेढ़ लाख लोग फॉलो किया करते थे।









 

आगे चल कर उन्होंने सक्रिय तौर पर बीजेपी ज्वॉइन (BJP join) कर ली और उसी के टिकट पर चुनाव (Against Kuldeep Bishnoi in 2019) भी लड़ा था। हालांकि, कहा जाता है कि वह साल 2008 से पार्टी की सदस्य थीं। वह इसके अलावा रिएलिटी शो बिग बॉस (reality show Big Boss) के सीजन 14 में भी नजर आईं (wild card entry) थीं।

related news

पिता किसान हैं, जबकि उनकी तीन बहन और एक भाई है। उन्होंने अपनी बहन के देवर संजय से विवाह रचाया था, जिनसे उन्हें एक बेटी (Yashodara Phogat) हुआ। हालांकि, 2016 में उनके पति की रहस्यमी हालात में मौत हो गई थी। वह तब मुंबई (Mumbai) में थीं। उन्होंने इस बात का जिक्र बिग बॉस शो में भी किया था।


click here to join our whatsapp group