logo

Space Station: धरती से 1 लाख फुट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा, स्पेस में भी दिखी भारतीय शान

Latest News: स्पेस किड्ज इंडिया ने तिरंगे को धरती से 1,06,000 फुट की ऊंचाई पर फहराया है.  (Space Kids India)स्पेस किड्ज इंडिया ने तिरंगे को धरती से 1,06,000 फुट की ऊंचाई पर फहराया है. 
 
Space Station: धरती से 1 लाख फुट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा, स्पेस में भी दिखी भारतीय शान

Haryana Update: Indian Tiranga in deep Sky: (75th anniversary of independence) स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर इस बार धरती से करीब 30 किलोमीटर ऊपर तिरंगा झंडा शान से फहराया गया. इतना ही नहीं, अंतराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी में नासा के वैज्ञानिकों ने भी तिरंगा झंडा को लहराया.


 

 

 

 

 

(This time on the 75th anniversary of independence, our Aan, Baan and Shaan tricolor is celebrated all over the world.) स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर इस बार दुनिया भर में हमारी आन, बान और शान तिरंगे की धूम मची है. चाहे वह धरती हो, आसमान हो या फिर समुद्र हो, हर जगह तिरंगा फहराया गया है. पहली बार धरती से 30 किलोमीटर की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया गया है. इस बार बच्चों में अंतरिक्ष विज्ञान को प्रोत्साहित करने वाली संस्था स्पेस किड्ज इंडिया ने तिरंगे को धरती से 1,06,000 फुट की ऊंचाई पर फहराया है. आजादी के (Amrit Mahotsav)अमृत महोत्सव के मौके पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बच्चों ने खास बैलून की मदद से इस तिरंगे को फहराया है. दूसरी ओर अंडमान निकोबार के गहरे समुद्र में भी तिरंगा फहराया गया है.(Under the 'Har Ghar Tiranga' campaign, children have hoisted this tricolor with the help of special balloons. On the other hand, the tricolor has also been hoisted in the deep sea of ​​Andaman and Nicobar.)

Congratulations to India from space
(Space Kids India) स्पेस किड्ज इंडिया ने एक बयान में कहा है, “पृथ्वी के ऊपर झंडा फहराना उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान और उन्हें श्रद्धांजलि का प्रतीक है और उन लोगों पर गर्व करने वाली बात है जो भारत को हर रोज गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.” स्पेस किड्ज इंडिया ने हाल ही में धरती की निचली कक्षा के लिए एक सेटेलाइट लॉन्च किया है. इधर अंतरिक्ष से भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर संदेश भेजे गए हैं. (international space station) अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में वर्तमान में काम कर रहे (Astronaut Samantha Cristoforetti) अंतरिक्षयात्री सामंथा क्रिस्टोफोरेटी ने भारतीयों को बधाई देते हुए एक वीडियो संदेश भेजा है.

related news

इसमें वे कहते हैं, “स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर भारत को बधाई देना मेरे लिए खुशी की बात है. मुझे यह कहते हुए भी खुशी हो रही है कि दशकों से अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां स्पेस और विज्ञान मिशनों पर इसरो के साथ मिलकर काम किया है.”

Astronaut Raja Cheri shares photo of tricolor at space station
इस बीच भारतीय मूल के अंतरिक्षयात्री राजा चेरी ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. नासा के अंतरिक्षयात्री राजा चेरी हाल ही में 6 महीने के मिशन के बाद अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी की यात्रा कर वापस लौटे हैं. उन्होंने कहा है कि नासा और इसरो के बीच सहयोग का एक लंबा इतिहास रहा है. स्पेस युग के शुरुआती दिनों में जब इसरो भारत में रॉकेट की आवाज पर काम कर रहा था, तभी से से शुरू हुआ नासा का सहयोग आज भी जारी है. आज भी हम स्पेस और अर्थ साइंस मिशन पर संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं.


related news

(Raja Cheri tweeted) राजा चेरी ने ट्वीट कर लिखा है, “स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुझे भारतीय प्रवासी याद आ रहा है जिसे मैंने ( International Space Station) अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से देखा था. यही से मैंने अपने पिता के शहर (Hyderabad) हैदराबाद को चमकते हुए देखा था. (NASA) नासा एक ऐसी जगह है जहां हर दिन भारतीय अमेरिकी कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं.” इसके साथ ही राजा चेरी ने 4 तस्वीरें भी साझा की हैं जिनमें स्पेस स्टेशन पर तिरंगे को दिखाया गया है. तिरंगे के पीछे धरती दिख रही है.


 


 

click here to join our whatsapp group