logo

Special Terrorist Court: महिला को ट्विटर पर रिट्वीट करना पड़ा महंगा, कोर्ट ने सुनाई 34 साल की जेल की सजा

Special Terrorist Court: Woman had to retweet on Twitter expensive, court sentenced 34 years in jail

 
Special Terrorist Court: महिला को ट्विटर पर रिट्वीट करना पड़ा महंगा, कोर्ट ने सुनाई 34 साल की जेल की सजा

Haryana Update: (twitter user) ट्विटर यूज करना एक महिला को उस समय महंगा पड़ गया जब उसे 34 साल की जेल की सजा सुना दी गई। दरअसल, सऊदी अरब की एक महिला को एक ट्विट को रिट्विट किया जिसके बाद उसे 34 साल की सजा सुनाई गई है।

This woman is a student studying at the University of Leeds

(Saudi student Salma Al-Shahab) सऊदी स्टूडेंट सलमा अल-शहाब छुट्टीयों पर पर घर आई थी कि इसी दौरान उसने उसने (Dissidents and Activists) असंतुष्टों और एक्टिविस्ट्स को फॉलो किया और उनके ट्वीट को रिट्वीट भी किया जिसके एवज में उसे 34 साल की जेल की सजा सुना दी गई। यह सजा सऊदी की स्पेशल टेररिस्ट कोर्ट ने सुनाई।

related news

 34 साल की सलमा 2 बच्चों की मां भी है और उसे पहले भी इंटरनेट वेबसाइट के उपयोग के लिए 3 साल की सजा हो चुकी है। उन पर सार्वजनिक अशांति पैदा करना और (destabilizing civil and national security) नागरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा को अस्थिर करने का आरोप लगा है। अब वहीं सलमा को 34 साल की सजा के साथ उनकी यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है।

सलमा ने इंस्टाग्राम पर खुद को डेंटल हाईजीनिस्ट, मेडिकल एजुकेटर, पीएडी स्टूडेंट बताया है। वो प्रिंसेस नूरा बिन्त अब्दुलरहमान यूनिवर्सिटी में लेक्चरर हैं।उनके ट्विटर पर 2500 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Salma describes herself as a Dental Hygienist, Medical Educator, PAD Student on Instagram. He is a lecturer at Princess Noora Bint Abdulrahman University. He has more than 2500 followers on Twitter.

related news


 

click here to join our whatsapp group