logo

FD से ज्यादा रिटर्न देती हैं पोस्ट ऑफिस की ये 3 स्कीम, जानिए पूरी जानकारी

These 3 schemes of post office give more returns than FD, know full information
 
FD से ज्यादा रिटर्न देती हैं पोस्ट ऑफिस की ये 3 स्कीम, जानिए पूरी जानकारी 

Haryana Update. पोस्ट ऑफिस का काम सिर्फ चिट्ठी-पत्री भेजना और ले आना तक सीमित नहीं है.इसका दायरा किसी बैंक की तरह वृहद हो चला है. अब बैंकों के लगभग सभी काम पोस्ट ऑफिस में भी हो रहे हैं. इसी में एक है बचत योजनाओं का संचालन.

 

जिस तरह बैंक अपने स्तर पर सेविंग स्कीम चलाकर ग्राहकों को पैसे जुटाने में मदद करते हैं, वही काम पोस्ट ऑफिस भी करता है. वह भी बेहद कम परेशानी में. आपने फिक्स्ड डिपॉजिट, रेकरिंग डिपॉजिट का नाम सुना होगा. इसी तरह पेंशन स्कीम के बारे में भी जानते होंगे.

 

इस तरह की स्कीम पर ग्राहकों को फायदा देने में पोस्ट ऑफिस को महारत हासिल है. आइए कुछ ऐसी स्कीम के बारे में जानते हैं जो ग्राहकों को बड़े स्तर पर फायदा पहुंचाती हैं.  आप अगर बैंकों में एफडी या आरडी स्कीम चलाते हैं, तो एक बार पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम के बारे में जरूर पता कर लें.

इस तरह की स्कीम में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट यानी कि पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाएं शामिल हैं. बैंकों की एफडी और आरडी उतना रिटर्न नहीं देतीं जितना रिटर्न पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम देती हैं. रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट बढ़ाए जाने पर एफडी और आरडी का ब्याज भले बढ़ गया हो, लेकिन पोस्ट ऑफिस की स्कीम इसके बाद भी बहुत आगे हैं. 

ALso Read This News- Flood crisis in Pakistan: आधे से ज्यादा पानी में डूबा पाकिस्तान, लगा रहा मदद की गुहार

 सीनियर सिटीजन को जब सेविंग का खयाल आता है, तो वे सबसे पहले सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का रुख करते हैं जो पोस्ट ऑफिस में चलाई जाती है. यह स्कीम मौजूदा समय में अपने ग्राहकों को 7.4 परसेंट रिटर्न देती है. यह ऐसा रिटर्न है जो बड़े-बड़े बैंक भी एफडी या आरडी पर अपने ग्राहकों को नहीं देते.

FD से ज्यादा रिटर्न देती हैं पोस्ट ऑफिस की ये 3 स्कीम, जानिए पूरी जानकारी 

महंगाई दर के हिसाब से भी देखें तो यह रेट बेहद अच्छा है. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का ब्याज हर तिमाही दिया जाता है. इस स्कीम का खाता कोई भी सीनियर सिटीजन अकेले या अपनी पत्नी के साथ आसानी से खोल सकता है. कम से कम 1000 रुपये से खाता खोल सकते हैं और अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इसमें निवेश पर टैक्स नहीं लगता.

 पोस्ट ऑफिस में ही चलाया जाने वाला अगला खाता पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट है जिसे शॉर्ट में पीपीएफ खाता कहते हैं. यह भी स्मॉल सेविंग स्कीम है और जो लोग बचत पर टैक्स छूट का लाभ लेना चाहते हैं, वे इस स्कीम में पैसे लगा सकते हैं. टैक्स बचत के लिहाज से यह स्कीम EEE कैटेगरी में आती है. यानी कि निवेश, जमा और रिटर्न पर टैक्स छूट दी जाती है.

अगर बड़े बैंकों जैसे कि एसबीआई, एचडीएफसी, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि की एफडी स्कीम देखें तो उनकी तुलना में पोस्ट ऑफिस का पीपीएफ बेहतर रिटर्न देता है. इसमें अभी 7.1 फीसद ब्याज मिल रहा है.  अगली स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना है.

Also Read This News- Petrol Price Today: क‍ितना सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल? जान‍िए लेटेस्‍ट रेट

छोटी बचत योजनाओं में इस स्कीम का बहुत नाम है. जो लोग अपनी बेटी के नाम पढ़ाई और शादी का पैसा जोड़ना चाहते हैं, वे सुकन्या समृद्धि खाता खोल सकते हैं. सुकन्या समृद्धि खाता पर अभी 7.6 फीसद का ब्याज मिल रहा है. किसी भी बड़े बैंक की एफडी से यह ब्याज दर अधिक है.

इस स्कीम का खाता 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम खोला जा सकता है. इस खाते में कम से कम 250 रुपये अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये सालाना जमा किए जा सकते हैं. इस खाते में निवेश किए गए पैसे पर कोई टैक्स नहीं लगता. बेटी जब तक 18 साल की नहीं हो जाती, तब तक माता-पिता या अभिभावक ही खाता चलाते हैं.

click here to join our whatsapp group