logo

त्रिपुरा :भारत-बांग्लादेश (India-Bangladesh)सीमा पर भीषण मुठभेड़ का मामला आया सामने ,जानिए पूरा मामला

Tripura:उत्तरी त्रिपुरा के कंचनपुर अनुमंडल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एनएलएफटी (नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) के संदिग्ध उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया है.
 
त्रिपुरा :भारत-बांग्लादेश (India-Bangladesh)सीमा पर भीषण मुठभेड़ का मामला आया सामने ,जानिए पूरा मामला 

Haryana update:अधिकारियों के मुताबिक, बीएसएफ की एक टीम कंचनपुर अनुमंडल के सीमा-II चौकी इलाके में एक अभियान पर थी, तभी बांग्लादेश की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई.

 

 

 

 

also read this news:

पुलिस अधीक्षक (एसपी) Kiran Kumar ने पीटीआई-भाषा (PTI-language)को बताया कि भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों के एक समूह ने बांग्लादेश के रंगमती पर्वतीय जिले के जुपुई (Jupui of Rangamati Hill District)इलाके में बीएसएफ (B S f)जवानों पर गोलियां चलाईं. जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ के दौरान B S f का एक जवान घायल हो गया है.

घटनास्थल पर पहुंचे कुमार ने बताया कि बीएसएफ की तरफ से समन्वित जवाबी कार्रवाई के कारण उग्रवादी ज्यादा नुकसान नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि घटना के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. क्षेत्र में अभियान भी तेज कर दिया गया है. हम आवश्यक कार्रवाई के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) से इस मुद्दे पर बात करेंगे.


जैसलमेर में पकड़ा गया बांग्लादेशी युवक(Bangladeshi youth caught in Jaisalmer)
18 अगस्त को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने राजस्थान के जैसलमेर जिसे के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के पास एक संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने सीमा पर म्याजलार के पास पोसिना गांव से बांग्लादेश निवासी सरोवर हुसैन (28) को पकड़ कर पूछताछ के लिये पुलिस को सौंपा गया है. सूत्रों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल द्वारा पकड़ा गया युवक अवैध रूप से तारबंदी पारकर पाकिस्तान की सीमा में जाने की फिराक में था. थानाधिकारी ने बताया कि युवक को शुक्रवार को आगे की पूछताछ के लिये संयुक्त एजेंसियों को सौंपा जायेगा.

also read this news:


पहलगाम में ITBP के 7 जवान शहीद(7 ITBP jawans martyred in Pahalgam)
इससे पहले 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक बस के गहरी खाई में गिरने के बाद भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के सात जवानों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हो गए. सुरक्षाकर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे थे. आईटीबीपी के 37 जवानों और दो पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई. उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के दो कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया.


click here to join our whatsapp group