Uttarakhand Weather: रायपुर में देर रात फटा बादल, SDRF फंसे लोगों का किया रेस्क्यू
Uttarakhand Weather: Clouds burst in Raipur late at night, SDRF rescued stranded people
Haryana Update: उत्तराखंड़ के देहरादून (Dehradun) जिले के रायपुर प्रखंड (Raipur Block) में बादल फटने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
उत्तराखंड़ (Uttarakhand) से बादल फटने की सूचना सामने आई है। यहां देहरादून (Dehradun) जिले के रायपुर प्रखंड (Raipur Block) में बादल फटने की सूचना मिली है। यहां रायपुर (Sarkhet) प्रखंड के सरखेत गांव में स्थानीय लोगों ने सुबह 2। 45 बजे बादल फटने की सूचना दी। जिसके बाद SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहीं गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है। इसकी सूचना एसडीआरएफ के ओर से दी गई है।
RELATED NEWS
बादल फटने के बाद कई जगहों पर चल भराव की सूचना मिली है। वहीं देहरादून के ही कई जगहों पर तेज बारिश हुई है। बताया जाता है कि देहरादून के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में दिखने लगा है। भारी बारिश के बाद कई नदियां ऊफान पर हैं। इससे बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है। कई जगहों पर सड़कें टूटने और घरों पानी घूसने की बात सामने आई है।
heavy rain in hilly areas
देहरादून में लगातार हुई भारी बारिश के बाद अब आम जनजीवन भी बाधित हुआ है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर प्रशासन की ओर से पहले तैयारी नहीं की गई थी। जिसके कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। देहरादून और आसपास के पहाड़ी इलाकों में शुक्रवार से ही बारिश लगातार जारी है। जिसका पानी नदियों में आ रहा है और इससे बाढ़ के हालात बन रहे हैं।
उत्तराखंड में देहरादून ज़िले के रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव में स्थानीय लोगों ने सुबह 2.45 बजे बादल फटने की घटना की सूचना दी। SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है। कुछ लोगों ने पास के एक रिसॉर्ट में शरण ली: SDRF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2022
RELATED NEWS
इसकी सूचना एसडीएफ (SDF) ने दी है। एसडीआरएफ (SDRF) द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है, "उत्तराखंड में देहरादून जिले के रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव ("Sarkhet village of Raipur block of Dehradun district in Uttarakhand) में स्थानीय लोगों ने सुबह 2। 45 बजे बादल फटने की घटना की सूचना दी। SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है। कुछ लोगों ने पास के एक रिसॉर्ट (RESORT) में शरण ली। "