logo

Yamunanagar: आयुष ने पिता के लिए चांद पर खरीदी 3 एकड़ जमीन, Home sent Registry

Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले सुभाष चंद्र के बेटे आयुष ने नामुकिन सा दिखने वाले सपने को हकीकत में बदल दिया है. आयुष ने अपने पिता के लिए चांद पर तीन एकड़ जमीन खरीदी (haryana ayush bought land on moon) है.
 
Yamunanagar: आयुष ने पिता के लिए चांद पर खरीदी 3 एकड़ जमीन, Home sent Registry
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: पांच साल से Canada में रह रहे आयुष ने अपने पिता के लिए चांद पर तीन एकड़ जमीन खरीदी है. आयुष मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर जिले के रहने वाले हैं. आयुष के परिजनों ने बताया कि लगभग 5 साल पहले आयुष कनाडा अपने पिता से ये कहकर गया था कि वो उनके लिए कुछ ऐसा करेगा. जिसे वो सोच भी नहीं सकते. कनाडा में जॉब कर रहे आयुष ने पांच सालों के भीतर ऐसा कर दिखाया कि जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है.

 

 

 

 

land on moon

आयुष ने कूरियर के माध्यम से अपने पिता के नाम चंद्रमा पर जमीन खरीद कर उसकी रजिस्ट्री भेज दी. चांद पर खरीदी गई जमीन के दस्तावेज मिलते ही Ayush's father Subhash Chandra और उनकी पत्नी रेखा को विश्वास नहीं हुआ. इसके बाद आयुष ने कॉल कर चांद पर जमीन खरीदने (land on moon) की सूचना माता-पिता को दी. जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सुभाष चंद्र ने बताया कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा बेटा इतना बड़ा तोहफा देगा.

 also read this news

 

Haryana's Ayush bought 3 acres of land on the moon for father, sent home registry
आयुष के पिता सुभाष चंद्र ने बताया कि चांद पर खरीदी गई 3 एकड़ जमीन के दस्तावेज (Land On Moon Yamunanagar Haryana) घर पहुंचे तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जैसे ही बेटे को फोन कर पूछा तो उसने बताया कि मैंने आपके लिए चांद पर 3 एकड़ जमीन खरीदी है. ये उसी की रजिस्ट्री और बोर्डिंग पास है. सुभाष चंद्र ने बताया कि बेटे का यह गिफ्ट पाकर बहुत अच्छा लग रहा है. यह हमारी सोच से परे है. इसे पाकर हम बेहद खुश हैं.

also read this news

Surprise gift for son
सुभाष चंद्र ने बताया कि इस बात की जानकारी जैसे ही आस-पड़ोस के लोगों और रिश्तेदारों को हुई तब से उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि बेटे के इस सरप्राइज गिफ्ट से परिवार के भी लोग बेहद खुश हैं. वहीं सुभाष चंद्र की पत्नी रेखा ने बताया कि बेटे ने इतना बड़ा गिफ्ट दिया है हम सोच भी नहीं सकते थे. वहीं आयुष की मां रेखा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि बेटे ने चांद पर जमीन खरीद कर हमें गिफ्ट की है. रिश्तेदारों के बधाई के लिए फोन आ रहे हैं. जैसा बेटा हमारे पास है. भगवान ऐसा बेटा सबको दे.