logo

Made in India Fighter jets: कई देशों को लुभा रहा भारत का ये लड़ाकू जेट विमान

Made in India Fighter jets: This fighter jet of India is wooing many countries

 
Made in India Fighter jets: कई देशों को लुभा रहा भारत का ये लड़ाकू जेट विमान

Haryana Update: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (Indian External Affairs Minister S Jaishankar) दो दिन के अर्जेंटीना (Argentina) दौरे पर थे इस दौरान उनकी बातचीत अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सेंटिएगो कैफिएरो (Foreign Minister Santiago Cafiero) से हुई. दोनों देशों के बीच सम्मिलित रूप से डिफेंस, न्यूक्लियर एनर्जी और स्पेस पर कॉर्पोरेशन (Corporation on Defense, Nuclear Energy and Space) हो रहा है.

जॉइंट कमीशन मीटिंग-joint commission meeting

जयशंकर और कैफिएरो (Jaishankar and Cafiero) के बीच जॉइंट कमीशन मीटिंग (joint commission meeting) की गई. इस दौरान जयशंकर ने अर्जेंटीना के प्रिसडेंट डॉ. अलबर्टो फर्नान्डीज (President Dr. Alberto Fernandez) से भी मुलाकात की. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया गया.

related news

इस स्टेटमेंट के आधार पर, ‘विदेश मंत्रालय को अर्जेंटीना की ओर से मेड इन इंडिया फाइटर जेट तेजस (India fighter jets tejas) में रुचि दिखाई गई है. यह प्रपोजल दोनों देशों के बीच के रिश्ते और मजबूत करेगा.’

एक-दूसरे के हितों का रखेंगे ध्यान-take care of each other's interests

दोनों देशे के विदेश मंत्रियों की ओर से जॉइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि, ‘भारत और अर्जेंटीना ने विशेष सेक्टर्स में सम्मिलित रूप से किए जा रहे कॉर्पोरेशन जिनेमें डिफेंस, न्यूक्लीयर एनर्जी और स्पेश शामिल है में दोनों देशों के हित को ध्यान में रखने की बात की.’

दोनों देशों के बीच डिफेंस कॉर्पोरेशन पर 2019 में हुए एमओयू के आधार पर डिफेंस सेक्टर को और भी मजबूत किया जाएगा. दोनों देशों के बीच और भी स्कोप तलाशेंगे जाएंगे जिसमें नए एग्रीमेंट्स और एमओयू साइन होंगे.

और भी देश हैं तेजस के इंतजार में-More countries are waiting for Tejas

केवल अर्जेटीना ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, फिलीपींस समेत 6 देशों ने भारत के तेजस में अपनी रुचि दिखाई (6 countries including Australia, Indonesia, Philippines showed their interest in Tejas of India) है. वहीं मलेशिया पहले ही इस विमान को खरीदने की तैयारी में है. अब इन देशों की फहरिस्त में अर्जेंटीना भी शामिल हो गया है.

related news

बता दें कि तेजस हल्के लड़ाकू विमानों (fighter jets tejas) में से एक है. जिसमें एक इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह एक बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान है.यह अत्यधिक खतरे वाले माहौल में भी परिचालन के काबिल है.

2001 में भरी थी विमान ने पहली उड़ान-In 2001, the plane took the first flight

HAL साइंटिस्ट ने तेजस के बनाने से पहले दो उद्देश्य अपने सामने रखे जिनमें से एक था, रूसी फाइटर जेट MIG 21 के विकल्प में नया फाइटर जेट बनाना दूसरा स्वदेशी और हलके फाइटर जेट को बनाना. इसके बाद करीब 18 साल तक इस पर काम किया गया और आखिरकार 2001 में तेजस ने पहली बार उड़ान भरी. इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने दिया था.

tejas fighter jets in india
how many tejas fighter jet india have
how many tejas jets india have
is tejas better than f16
how many tejas have india
indian fighter jets tejas
how many tejas mk1a india have
hal tejas world ranking
tejas fighter jet price
how many tejas india have
indian fighter jets
lca tejas review by foreign media
tejas mark 3
tejas fighter jet in hindi

 


click here to join our whatsapp group