logo

मस्कट एयरपोर्ट पर Air India Express के विमान में लगी आग, देखिए तस्वीरें

मस्कट से कोच्चि तक के Air India Express के विमान को धुआं दिखने के बाद रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में आग लगी है।
 
air india express plane caught fire at muscat airport

Haryana Update. Air India Express Flight: फ्लाइट नंबर IX 442 मस्कट से कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाली थी। तभी फ्लाइट में धुआं दिखने लगा। 


रद्द की गई उड़ान

जानकारी के मुताबिक इंजन में से धुंआ निकलते देख टेक ऑफ को तुंरत रद्द कर दिया गया और सभी यात्रियों को उतारा गया।

 

Also Read This News- Gold Latest Price: त्योहारी सीजन से पहले गिरा सोने का रेट, चेक करें आज के भाव

 

सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित


गौरतलब है कि हादसे के वक्त विमान में 141 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। फिलहाल इंजीनियर्स की टीम विमान की जांच कर रही है। इस घटना के बाद Air India Express यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था कर रहा है। ताकि यात्रियों को मस्कट से कोच्चि लाया जा सके।

 


कुछ महीने पहले भी आई थी ऐसी शिकायत

उल्लेखनीय है कि अब से करीब दो महीने पहले, कालीकट से दुबई जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से जलने की गंध आने के बाद उसे मस्कट की ओर मोड़ना पड़ा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now