logo

AIMIM असदुद्दीन ओवैसी ने दी अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया, सीएम योगी से त्यागपत्र देने को कहा

शनिवार रात प्रयागराज (UP) में तीन हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की गोली मारकर हत्या कर दी।
 
asaduddin owaisi

Asaduddin Owaisi on Atique Ahmed Shootout : शनिवार रात प्रयागराज (UP) में तीन हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड पर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की प्रतिक्रिया सामने आई है।

खुद को कमजोर समझ रहा भारत का हर नागरिक : असदुद्दीन ओवैसी

मीडिया से बात करते हुए AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कहा, 'हमने पाकिस्तान से आए आतंकी तक को कोर्ट के माध्यम से सजा दिलवाई है। कल का जो मर्डर हुआ है, उसे देखकर भारत का हर नगारिक जो संविधान मे यकीन रखता है, वो आज अपने आप को कमजोर मान रहा है। ये जो कल की घटना सामने आयी है, वो सब हैरान करने वाला है। आप जरा उनका गन चलाने का तरीका देखिए, कि कैसे वो पेशेवर अपराधी की तरह हथियार चला रहे हैं। मैंने भी सेल्फ डिफेंस के लिए हथियार चलाना सीखा हुआ है। गोली चलाते समय उनका हाथ तक हिल नहीं रहा है। ये लोग प्रोफेशनल है।'

असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट से की अतीक-अशरफ की हत्या की जांच की मांग

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की सुप्रीम कोर्ट से जांच की मांग करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार का इसमें कितना रोल है, ये लोग कौन हैं जो पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में इस तरह का कोल्ड ब्लडेड मर्डर करते हैं। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट मॉनिटर जांच होनी चाहिए। वह एक कमेटी बनाए। एक जांच टीम बनाए और टाइम बाउंड जांच हो, जिसमें यूपी का कोई अफसर ना हो। टाइम बाउंड मैनर में जांच मुकम्मल होनी चाहिए। कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर सकता है कि कैसे वो लोग वहां घुस गए और क्यों पुलिस ने उन्हें रोका नहीं।'

Breaking News : अतीक अहमद और अशरफ अहमद की पुलिस और कैमरे के सामने गोली मारकर हत्या

असदुद्दीन ओवैसी ने मांगा योगी आदित्यनाथ का त्यागपत्र

यूपी की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,'यूपी पुलिस की मौजूदगी में ही यह हत्या हुई है। लगातार कट्टरता बढ़ती जा रही है। ये कौन हैं जिन्होने कल अतीक अशरफ की हत्या की हैं, अगर इनका ताल्लुक यूपी सरकार से नहीं है तो ये रेडिक्लाइज कैसे हुए। उनका हाथ देखिए कैसे बिना हाथ हिलाए लगातार फायरिंग कर रहे थे।  गोली मारकर आप धार्मिक नारा कौन लगाता है। क्या आप इनको फूल का हार पहनाएगें? आज बीजेपी सत्ता में है तो कल कोई और होगा, तो तब क्या होगा।।। जश्न तब मनाओ जब कोर्ट सजा देगा। हर किसी को आप गोली मार देंगे तो फिर अदालत क्या करेगी। इंदिरा गांधी, बेअंत सिंह, महात्मा गांधी, राजीव गांधी के हत्यारों को कोर्ट से सजा मिली है। यूपी के मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। कल जो हत्या हुई है उसकी ज़िम्मेदारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की है। अगर उनमें संवैधानिक नैतिकता ज़िंदा है तो उनको अपने पद को छोड़ना पड़ेगाउन्हें त्यागपत्र देना चाहिए।।'

click here to join our whatsapp group