logo

Canada मे दो ग्रुप्स मे आपस मे लड़ाई, 10 कई मौत हुई, दो की तलाश जारी, क्या है मामला जानिए

Canada Police ने दो संदिग्धों की तस्वीरें जारी की है डेमन सेंडरसन और माइल्स सेंडरसन, आइए जानते है पूरा मामला क्या है.
 
canada news

Canada News. कनाडा के सस्केचेवान प्रांत में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई. दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि दो संदिग्ध आरोपियों की तलाश की जा रही है.

संदिग्धों की पहचान 31 साल के डेमन सैंडरसन (Damen Sanderson) और 30 साल के माइल्स सैंडरसन (Myles Sanderson) के नाम से हुई है. पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस का यह भी मानना है कि घायलों की संख्या और ज्यादा हो सकती है. ऐसा अनुमान है कि कुछ घायल खुद ही अस्पताल पहुंच गए होंगे.

Canada News
 

पीएम जस्टिन ट्रुडो ने शोक जताया
कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो (Justin Trudeau) ने इस घटना को डरावना और दुखद कहा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं उन लोगों के बारे में सोच रहा हूं जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया और जो घायल हुए हैं. ट्रुडो ने कहा कि हम हालात पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि स्थानीय प्रशासन की बात मानें और मौके पर तैनात फसर्ट रिस्पॉन्डर्स को धन्यवाद दिया.
13 जगहों से मिले मृतक और घायल

 

यह घटना एक स्वदेशी समुदाय जेम्स स्मिथ क्री नेशन और सस्केचेवान प्रांत के करीब वेल्डन कस्बे में हुई. दोनों समुदाय के लोगों ने कुल मिलाकर 13 जगहों पर एक-दूसरे के साथ मार-काट की. इन सभी जगहों से मृतक और घायल मिले हैं.

ये भी पढ़िये- Cyrus Mistry: कौन थे टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साईरस मिस्त्री, सड़क दुर्घटना मे हो गयी मृत्यु
 

हमले की वजह फिलहाल पता नहीं चल सका 
रॉयल कनैडियन माउंटेड पुलिस सस्केचेवान की असिस्टेंट कमिश्नर रॉन्डा ब्लैकमोर ने बताया कि हमला किस वजह से हुआ होगा, इस कारण का पता नहीं चल पाया है. ऐसा लगता है कि कुछ विक्टिम्स पर संदिग्धों ने सोच-समझकर हमला किया, लेकिन बाकी विक्टिम्स को निशाना बनाकर हमला नहीं किया गया.

Canada Attack

जेम्स स्मिथ क्री नेशन की आबादी 2500 लोगों की है. यहां पर स्थानीय तौर पर इमरजेंसी लगा दी गई है. वहीं, सस्केचेवान प्रांत के लोगों को सुरक्षित स्थानों में पनाह लेने को कहा गया है. सस्केचेवान में ‘डेंजेरस पर्सन’ अलर्ट जारी किया गया है.

Latest News Canada in Hindi

Breaking News Canada in Hindi

Canada Latest News in Hindi

Canada Breaking News in Hindi 

click here to join our whatsapp group