CBI Raid: मनीष सिसोदिया एक बार फिर सीबीआई की रड़ार पर
Manish Sisodia Statement: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा बैंक लॉकर की तलाशी के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।
HARYANA UPDATE: CBI searches Manish Sisodia Bank Locker: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने मंगलवार को गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के लॉकर की तलाशी ली। इस पर मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान जानकारी दी और बताया कि तलाशी के दौरान मेरे न घर में कुछ मिला और ना लॉकर में कुछ मिला।
मिला सिर्फ हजारों रुपये का सामान-Found only goods worth thousands of rupees
विधानसभा में संबोधन के दौरान मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि मेरे लॉकर से सीबीआई (CBI) को सिर्फ 70 हजार रुपये का सामान मिला। 14 घंटे तक सीबीआई मेरे घर पर रही, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। इस तरह मुझे क्लीन चिट मिल गई है। उन्होंने कहा कि मीडिया ने चलाया जा रहा है कि लॉकर से प्रॉपर्टी के कागज मिले। कौन से कागज मिले हैं वो बताएं। मीडिया के साथियों से अपील है कि सच के साथ रहिए।
related news
सभी सवालों का दिया जवाब-सभी सवालों का दिया जवाब
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'इनकी पार्टी के नेताओं ने बोला कि अरविंद केजरीवाल आप सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं। हमने हर सवाल का जवाब दिया है और अब इनके पास सवाल ही नहीं बचे हैं। अब झूठ पर जवाब कैसे देंगे हम? कभी कहते हैं कितने का घोटाला हुआ, कभी कहते हैं कितने का हुआ हम तो हम किस सवाल का जवाब दें?' उन्होंने आगे कहा, 'कभी एक लाख करोड़ का घोटाला बताते हैं, कभी 144 करोड़ और कभी 30 करोड़ का घोटाला बताते हैं। फिर एफआईआर में लिखवा दिया कि किसी कंपनी ने किसी कंपनी को पैसा दिया, यह पैसा मनीष सिसोदिया का कैसे हो गया?'
क्लीन चिट मिल गई है-got clean chit
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, 'उनके सारे सवाल मनगढ़ंत है। मैंने अपने घर में सीबीआई का स्वागत किया। 14 घंटे तक मेरे घर में सीबीआई रेड हुई, इस दौरान उन्होंने जो पूछा मैंने सब बताया। जेपी नड्डा (JP Nadda) अगर मेरी बात आपको समझ में नहीं आ रही तो सीबीआई से पूछ लो। आप अपनी सीबीआई तक पर भरोसा नहीं कर रहे? सीबीआई वाले भी कह रहे हैं कि सारा घर छान मारा और कुल मिलाकर छोटे से बच्चे के पैसे घर पर मिले। इसके अलावा बीवी के गहने मिले।'
सिसोदिया ने आगे कहा, 'लॉकर में भी कुल मिलाकर 70-80 हजार रुपये का सामान मिला। जवाब हमको नहीं उनको देना है। मुझको क्लीन चिट मिली है। प्रधानमंत्री जी (PM ji) ने सीबीआई मेरे घर भेज दी, वहां कुछ नहीं मिला। बैंक लॉकर भी देख लिया, वहां भी कुछ नहीं मिला। यह मेरे लिए क्लीन चिट है। सीबीआई वाले भी मान रहे हैं, लेकिन वे लोग कह रहे हैं कि 2-3 महीने के लिए बहुत दबाव है।'
related news
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला-Delhi Excise Policy Scam
दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) 2021-22 के कार्यान्वयन में हुई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सिसोदिया सहित 15 लोगों और संस्थाओं को नामजद किया गया है। सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया के आवास समेत 31 स्थानों पर छापे मारे थे।