logo

Travel By Train: ट्रेन के सफर में नहीं होगी बच्चों की चिंता, रेल्वे ने जारी किया नया नियम

Travel By Train: Children will not worry about traveling by train, Railway has issued a new rule
 
Travel By Train: ट्रेन के सफर में नहीं होगी बच्चों की चिंता, रेल्वे ने जारी किया नया नियम

Haryana Update. Special Birth For Babies in Train: ट्रेन का सफर बच्चों के साथ करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है और सीट पर बच्चे के साथ एडजस्ट होना काफी मुश्किल भरा होता है.

 

अगर बच्चों के लिए दूसरी बर्थ ली जाए तो सारा सफर उनकी टेंशन में ही निकल जाता है. हालांकि अब सफर को मजेदार बनाने के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ-दिल्ली डिवीजन में एक नई फैसिलिटी शुरू की गई है और बच्चों के लिए अलग से बर्थ की सुविधा दी गई है, जो मां की सीट के साथ जुड़ी हुई होगी.

 

Also Read This News- Mahindra Scorpio-N Making: फैक्ट्री में कुछ ऐसे तैयार होती है scorpio, देखें वीडियो

लखनऊ-दिल्ली डिवीजन के रूट पर चलने वाली ट्रेनों में फोल्डेबल बेबी बर्थ (baby birth) की सुविधा दी जा रही है, लेकिन फिलहाल ये फैसिलिटी कुछ चुनिंदा ट्रेनों में ही शुरू की गई है.

कहां होगा बेबी बर्थ

बेबी बर्थ (baby birth) ट्रेन के लोअर बर्थ से जुड़ा रहेगा. इस बर्थ की सीटों पर बच्चों की सीट को फोल्ड करके बंद भी किया जा सकता है और स्टॉपर को अनलॉक करके सीट को खोला जा सकता है.

इसके साथ दोनों बर्थ के लेवल को एडजस्ट करने की सुविधा भी दी गई है. बेबी की सेफ्टी के लिए इस बर्थ पर साइड में रेलिंग की भी सुविधा होगी. 

train

किसके लिए होगी सुविधा?

ये सुविधा 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए होगी. बेबी बर्थ का इस्तेमाल 5 साल से छोटे बच्चों की माताएं कर सकती हैं. प्रेगनेंट महिलाएं भी बेबी बर्थ का लाभ ले सकती हैं. 

Also Read this News- Make India No 1: केजरीवाल ने लॉन्च किया मेक इंडिया नंबर वन कैंपेन, लोगों को जोड़ने के लिए जारी किया मोबाइल नंबर

बेबी बर्थ का किराया

भारतीय रेलवे ने ये सुविधा खास कर माताओं को ध्यान में रखकर शुरू की है और रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्पेशल सीट के लिए किराया अलग से नहीं वसूला जाएगा. यानी बिना एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए मजे से खिड़की के पास आराम करते हुए बच्चों के साथ सफर कर सकेंगे.

कैसे होगा बेबी बर्थ का रिजर्वेशन


अभी इस खास बर्थ के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं है, लेकिन आप टिकट इंस्पेक्टर से बात कर बेबी बर्थ की बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए बच्चे और मां की पूरी जानकारी देनी होगी. रेलवे ने ये फैसिलिटी फिलहाल टेस्टिंग के तौर पर शुरू की है और अगर ये सफल होती है तो इसे आगे हर ट्रेन में शुरू करने की प्लानिंग है.

click here to join our whatsapp group