logo

First 5 Star Hotel: देश के पहले सरकारी 5 स्‍टार होटल को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी

5Star Hotel: Preparation to hand over the country's first government 5 star hotel to private hands

 
First 5 Star Hotel: देश के पहले सरकारी 5 स्‍टार होटल को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी

Haryana Update: केंद्र सरकार (Central Government) ने देश के पहले सरकारी 5 सितारा होटल, अशोक होटल को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी (Preparations to hand over the country's first government 5-star hotel, Ashok Hotel to private hands) कर ली है। इस संबंध में तैयार किए गए प्रपोजल के अनुसार, सरकार अब अशोक होटल को 60 वर्षों के लिए ऑपरेट-मेनटेन-डेवलप (OMD) मॉडल के तहत पट्टे पर देगी।

 

 

 





 

 

 

साथ ही इस होटल की अतिरिक्‍त 6.3 एकड़ जमीन को व्‍यावसायिक उद्देश्‍यों के लिए बेचा जाएगा। (the additional 6.3 acres of land of this hotel will be sold for commercial purposes.) 

related news

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में यूनेस्‍को सम्‍मलेन (UNESCO conference in India) के लिए 1960 के दशक में इस होटल का निर्माण कराया गया था। तब इसे बनाने पर तीन करोड़ रुपए खर्च हुए थे। 11 एकड़ में फैला अशोक होटल देश का पहला फाइव स्टार सरकारी होटल (Ashok Hotel Country's first five star government hotel) था। इसमें 550 कमरे, करीब दो लाख वर्ग फुट रिटेल एंड ऑफिस स्पेस, 30,000 वर्ग फुट बैंक्वेंट और कॉन्फ्रेंस फैसिलिटीज तथा 25,000 वर्ग फुट में फैले आठ रेस्तरां शामिल हैं।

यह है योजना (this is the plan)

अशोक होटल (Ashok Hotel) का मालिकाना हक आईटीडीसी (ITDC) के पास है। सरकार के प्रपोजल के अनुसार, प्राइवेट पार्टनर (private partner) इस होटल का विकास नए सिरे से करा सकता है। दावा किया जा रहा है कि इसे दुनिया के जाने-माने हेरिटेज होटलों (heritage hotels) की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। नए सिरे से इसका विकास पर 450 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। यही नहीं, होटल के पास ही जो 6.3 एकड़ अतिरिक्‍त जमीन है उस पर 600 से 700 प्रीमियम सर्विस अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। इनसे डिजाइन-बिल्ड-फाइनेंस-ऑपरेट एंड ट्रांसफर मॉडल (Design-Build-Finance-Operate and Transfer Model) के जरिए कमाई होगी।

It was built for the UNESCO conference

साल 1955 में तत्‍कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Prime Minister Jawaharlal Nehru) यूनेस्को (UNESCO) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस (France's capital Paris) गए थे। नेहरू ने यूनेस्को को अगली कॉन्फ्रेंस भारत (Nehru next conference to UNESCO India) में करने के लिए न्योता दे दिया लेकिन तब नई दिल्ली (News Delhi) में कोई विश्‍व स्‍तरीय होटल (world class hotel) नहीं था।

related news

इसलिए इसे बनाने का निर्णय लिया गया। इसका नाम तब 'द अशोका' (The Ashoka) रखा गया। मुंबई के आर्किटेक्ट बीई डॉक्टर (Architect BE Doctor of Mumbai) को इसके डिजाइन और निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, मार्गरेट थेचर, बिल क्लिंटन, चे ग्वेरा और फिदेल कास्त्रो जैसी कई जानी मानी हस्तियों ने इस होटल की मेहमाननवाजी का लुत्फ उठाया था। (Many eminent personalities like Queen Elizabeth II, Margaret Thatcher, Bill Clinton, Che Guevara and Fidel Castro enjoyed the hospitality of this hotel) 


click here to join our whatsapp group