logo

Viral Video: देख़ें विडियो, केसै पलक झपकते ही Ticket काटता है ये 'Old Man'

Shocking Video: Recently in Viral Video, a person is seen taking out a ticket like a robot faster than a machine in the blink of an eye. This video surfaced on social media on 29 June 2022.
 
fast ticket cutting man video viral

Indian Railways Employee Viral Video: अक्सर रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर Ticket लेने के लिए लाइन में लगे लोगों की लंबी कतार देखने को मिल जाती है, जो खिड़की तक पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करते हैं।
Ticket काटने वाले Employee भी अपनी क्षमतानुसार काम करते हैं। लाइन को छोटा करने के लिए खुद से टिकट निकालने की एक मशीन लगा दी गई है

हाल ही में टिकट निकालते एक बुजुर्ग शख्स का Viral Video है जो मशीन से टिकट निकालने की अपनी speed से हर किसी को हैरत में डाल रहा है।
यह वीडियो 29 जून 2022 को social media पर सामने आया था.

काट रहा है हाई स्पीड में आने-जाने वाले यात्रियों की टिकट(Deducting tickets for passengers coming and going in high speed)

इस 18 सेकेंड के वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स रेलवे स्टेशन पर खड़ा देखा जा सकता है, जो अपनी हाई स्पीड में आने-जाने वाले यात्रियों की टिकट काट रहा है।
हैरान 
वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे बुजुर्ग शख्स अपनी हाथ की स्पीड से धराधर टिकट निकाल रहा है(In the video, you can see how the elderly man is taking out the ticket at the speed of his ha)

जिसे देखकर वहां मौजूद हर एक इंसान हैरान है।वीडियो में देखा जा सकता है कि एक के बाद एक कोई ना कोई यात्री उस शख्स के पास लगातार टिकट कटवाने के लिए आते जा रहा है।


अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो कहां का है(It is not yet confirmed where this video is from.)


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म twitter पर यह वीडियो 'mumbairailusers' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।(This video has been shared on the social media platform Twitter with the name 'mumbairailusers'.) अब तक इस वीडियो को 98 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 34 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को like कर चुके हैं।

Also read this news: Ankita Murder: एक युवती पहले भी हो चुकी लापता, संचालक ने खोले राज


Users are giving different types of reactions.

एक यूजर ने लिखा, 'भारतीय रेलवे में कहीं, यह आदमी इतनी तेजी  से 3 यात्रियों को 15 सेकेंड में टिकट दे रहा है.'(One user wrote, 'Somewhere in Indian Railways, this man is giving tickets to 3 passengers so fast in 15 seconds.')
 दूसरे यूजर ने कहा, 'इसे देखकर यह समझा जा सकता है कि भले ही कितनी ही भी मशीनें मार्केट में आ जाए, बिना इंसानों के वह अधूरा है.'(Another user said, 'Looking at this, it can be understood that no matter how many machines come in the market, it is incomplete without humans.')


click here to join our whatsapp group