Fuel Price: पाकिस्तान में महंगाई की मार,सरकारबढ़ा सकती है पेट्रोल के दाम
Fuel Price: पाकिस्तान सरकार की मुश्किलें आए दिन बढ़ते ही जा रही है। देश में महंगाई आसमान छूती जा रही है। पाकिस्तान सरकार देश में पेट्रोल की कीमतों में 10-14 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोतरी करने जा रही है।
Update: नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान पूरी तरह से कंगाल होने की राह पर है। ऐसे में पाकिस्तान सरकार की मुश्किलें आए दिन बढ़ते ही जा रही है। देश में महंगाई आसमान छूती जा रही है।
ऐसे में देश को कंगाली से बचाने की कोशिश में पाकिस्तान सरकार महंगाई त्रस्त जनता पर और बोझ बढ़ा सकती है। खबर है कि पाकिस्तान सरकार देश में पेट्रोल की कीमतों में 10-14 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोतरी करने जा रही है। 'द न्यूज इंटरनेशनल' ने उद्योग जगत के सूत्रों के हवाले से पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ने की आशंका जताई है। इसके मुताबिक, “संघीय सरकार वैश्विक बाजारों में बढ़ती तेल कीमतों का हवाला देते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढा सकती है।”
पाकिस्तान सरकार हर पखवाड़े यानी 15 दिनों में पेट्रोलियम कीमतों (Petrol Price) की समीक्षा करती है। पिछली समीक्षा के विपरीत यदि सरकार विनिमय दर घाटे को भी समायोजित करती है तो यह बढ़ोत्तरी 14 रुपये प्रति लीटर तक हो सकती है।
पिछली बार पाकिस्तान सरकार ने डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये के कमजोर होने का बोझ जनता पर नहीं डाला था।
पाकिस्तान में पेट्रोल की तेल डिपो पर मौजूदा कीमत (Petrol Price in Pakistan) 272 रुपये प्रति लीटर है। अगर सरकार ने तेल की वैश्विक मूल्य वृद्धि का बोझ उपभोक्ताओं पर डाला तो यह कीमत 286.77 रुपये प्रति लीटर तक हो सकती है।
सरकार पेट्रोल पर ज़ीरो जनरल सेल्स टैक्स (Zero General Sales Tax) के साथ 50 रुपये प्रति लीटर का सेस (Cess) भी लगाती है। हालांकि हाई-स्पीड डीजल (Pakistan diesel prices) के दाम में कोई बदलाव होने की संभावना कम है।
अगर सरकार विनिमय दर घाटे को समायोजित नहीं करती है तो डीजल की कीमत (Desel Price in Pakistan) में 15 रुपये प्रति लीटर तक की गिरावट हो सकती है।