logo

World Richest Man: Jeff Bezos को पछाड़कर Gautam Adani आज बन सकते हैं दुनिया के दूसरे अमीर आदमी

World Richest Man 2022 List: भारत के Gautam Adani दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी Jeff Bezos से अब केवल एक अरब डॉलर दूर हैं.

 
richest man 2022

World Richest Man 2022: कभी दुनिया के सबसे बड़े अमीर आदमी रहे  Amazon के पूर्व सीईओ Jeff Bezos की दूसरे नंबर की भी कुर्सी अब खतरे में है. भारत के Gautam Adani उनसे अब केवल एक अरब डॉलर दूर हैं.

आज अगर Stock Market चढ़ता है तो और अगर Adani Group के शेयर का दाम बढ़ता है तो Gautam Adani दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी Jeff Bezos को पछाड़कर दूसरे सबसे अमीर आदमी (Worlds 2nd Richest Man) बन जाएँगे.

क्या आज बनेगा इतिहास?

अगर गौतम अडानी ऐसा कर लेते हैं तो पहली बार कोई भारतीय ब्लूमबर्ग बिलेनियर लिस्ट (Indian Bloomberg Billionaires Index) में इस स्थान पर पहुंचेगा. इसके बाद Adani से आगे सिर्फ टेस्ला के सीईओ Elon Musk रह जाएंगे.

बता दें Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक Gautam Adani और Jeff Bezos के बीच दौलत का अंतर अब केवल 1 बिलियन डॉलर का है. 
 

जेफ बेजोस की दौलत 150 Billion Dollars है तो वहीं गौतम अडानी 149 Billion Dollars दौलत के साथ रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं.
बुधवार को भी अमेजन के शेयर में गिरावट आई और जेफ बेजोस की दौलत करीब 2.39 बिलियन डॉलर घट गई. वहीं, अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल से गौतम अडानी की संपत्ति में 4 अरब डॉलर का उछाल आया. आपको बता दें कि महंगाई के आंकड़ों के बाद अमेरिकी शेयर बाजार के क्रैश होने की वजह से जेफ बेजोस को 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ था. वहीं, एलन मस्क को भी 70 हजार करोड़ रुपये की चपत लगी थी

click here to join our whatsapp group