logo

Weather Update Today: यूपी सहित इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का मौसम

मानसून देश के कई राज्यों से विदा हो चुका है लेकिन चक्रवात नोरू के कारण पिछले कई दिनों से देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर दारी है।
 
Weather Update Today: यूपी सहित इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का मौसम 

मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार 10 अक्टूबर 2022 को यूपी, उत्तराखंड सहित 23 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्य बारिश की संभावना है। कुछ राज्यों में भारी बारिश के आसार है।

 

उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो आज पश्चिम यूपी में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ सहित कई जिलों में आज स्कूल बंद कर दिया गया है।

 

पिछले तीन दिन से हो रही भारी बारिश के कारण यूपी की कई नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनीं हुई है। उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण अलग-अलग स्थानों पर 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।


मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिसा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के अलावा दक्षिण के भी कुछ राज्यों में अगले कुछ दिनों बारिश जारी रहने का अनुमान है।

 23 राज्यों में आज येलो अलर्ट, भारी बारिश के आसार


मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक व पूर्वोत्तर के सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में आज तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश व कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है। 23 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।


यूपी के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश


मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

मौसम विभाग के मुताबिक गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, आगरा, अलीगढ़, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गोंडा, हापुड़, हरदोई, भदोही, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महामयानगर, मैनपुरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, अमेठी, औरैया, बदायूं, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी और उन्नाव में भारी बारिश होगी।

बारिश से यूपी के कई जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद


भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद समेत कई जिलों में सोमवार को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

भारी बारिश के कारण सीतापुर, बहराइच और लखीमपुर में भी जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

जिला प्रशासन की ओर से इन जिलों में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों को बंद रखा जाएगा। प्रशासन ने तमाम स्कूलों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।


बारिश के कारण यूपी में 30 की मौत


उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच रविवार को अलग-अलग जगहों पर 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इनमें बिजली गिरने, मकान ढहने और नदियों में बहने से हुई मौतें शामिल हैं।

कई जगहों पर पशुओं की भी मौत हो गई है। सीएम योगी ने इन घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुए हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मदद की घोषणा की।

उत्तर प्रदेश में अस्पताल अलर्ट पर


मौसम विभाग की ओर से सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद पूरे प्रदेश के अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने देर रात इसे लेकर ट्वीट भी किया।

उन्होंने निर्देश दिया कि अलर्ट को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी अधिकारी, मेडिकल कॉलेज, संस्थान, अस्पताल, सीएमओ, डॉक्टर्स एवं सभी संबंधित स्टॉफ आपातकालीन सेवा हेतु तैयार रहे।

राजधानी समेत दो दर्जन ट्रेनें जहां की तहां खड़ीं


लगातार वर्षा के कारण रविवार रात साढ़े नौ बजे कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) फेल होने से ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। इससे कई राजधानी के साथ अन्य एक्सप्रेस और मेल ट्रेनें सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्मों, आउटर और आसपास के स्टेशनों पर खड़ी हो गईं।

इसका असर दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों पर सबसे ज्यादा पड़ा है। अचानक फाल्ट के बाद रेलवे के यातायात अधिकारियों से जानकारी पर मोटर वैगन भेजकर समस्या ठीक कराने का काम शुरू किया गया। फिलहाल ढाई घंटे से ट्रेनों का संचालन ठप है। 

दिल्ली-एनसीआर जारी रहेगा वर्षा का दौर


मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। गर्मी से राहत व ठंडक बरकरार रहेगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना।


पंजाब के कुछ जिलों में बूंदाबांदी के आसार


पंजाब में सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ जिलों में बूंदाबांदी होने का अनुमान है। दिन का तापमान सामान्य से कम रहेगा और अगले दो दिन तक दिन में भी ठंडक बरकरार रहेगी। पिछले कुछ दिनों से मौसम में आ रहे बदलाव के कारण सुबह और शाम के समय ठंडक बढ़ने लगी है।

हिमाचल में बारिश औऱ बर्फबारी की संभावना


हिमाचल प्रदेश में सोमवार को अधिकतर स्थानों पर बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है। वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी की भी संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार को सात जिलों में आंधी चलने व बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट चंबा, लाहुल स्पीति, ऊना बिलासपुर व हमीरपुर को छोड़ बाकी जिलों के लिए है।

 #Weather Update Today # Weather Update 10 October 2022 # Heavy Rainfall Alert # IMD Latest Update # UP Rains # Delhi Rains # UP schools closed # trains affected due to rains#haryana update


click here to join our whatsapp group