logo

H3H2 इन्फ्लुएंजा का बढ़ता जा रहा संक्रेमण

Haryanaupdate: चंडीगढ़ में जनवरी से लेकर अब तक 7 मरीज सामने आए है.वहीं  अगर हम हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, झारखण्ड और उत्तर प्रदेश की बात करे तो कुल 50 नमूनें सामने आए हैं. 
 
H3H2 इन्फ्लुएंजा का बढ़ता जा रहा संक्रेमण

Haryanaupdate: चंडीगढ़ में जनवरी से लेकर अब तक 7 मरीज सामने आए है.वहीं  अगर हम हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, झारखण्ड और उत्तर प्रदेश की बात करे तो कुल 50 नमूनें सामने आए हैं. इन सभी नमूनों की पीएचआई में जाँच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं लेकिन एक इसमें राहत की बात है कि इसमें किसी  भी मरीज के हालात गंभीर नहीं है.

यह भी पढ़े: बद्रीनाथ में हेलीकाप्टरों से लिया गया,1000 रूपये ईको शुल्क

फतेहाबाद के भूना उपमंडल के गाँव सिन्थला में एक दिन पहले h3h2 इंफ्लुएंजा संक्रमित युवक के परिवार के सदस्यों व आस पास के 10 घरों का स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने रविवार को सर्वे किया लेकिन संक्रमित के लक्षण किसी में भी नहीं मिले इसलिए उन्होंने आगे सर्वे बंद कर दिया और स्वास्थ्य विभाग सिर्फ अब संक्रमित युवक पर ही निगरानी रख रहे हैं. युवक के हालात ज्यादा गम्भीर नहीं है.इसलिए उसे होम आइसोलेट में रखा गया हैं.

यह भी पढ़े: हेयर फॉल कम करना चाहते है ,ध्यान रखे इन बातो का

कोरोना से अलग है यह वायरस

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरएस बेदी ने बताया कि यह कोरोना से अलग है. कोरोना वायरस निचले रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट पर वार करता था लेकिन यह वायरस ऊपरी रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट पर वार करता है. इससे बुखार, खांसी, सर्दी, गले, नाक और आँखों में लम्बे समय तक जलन रहती है.

इस वायरस से कैसे करे बचाव 

  • मास्क का प्रयोग करे.

  • आँख व नाक को छुने से बचे. 

  • ताजा भोजन खाए.

  • नियमित तौर पर हाथ धोये. 

  • पानी उबाल कर पिए. 

  • तरल पदार्थो का ज्यादा सेवन करे. 

  • भीड़ वाली जगह जाने से बचे.

click here to join our whatsapp group