logo

Independence Day पर महबूबा मुफ़्ती ने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति उगला जहर, सुनकर आएगा गुस्सा

Mehbooba Mufti on National Flag: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती (Mehbooba Mufti) ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे (National Flag Tiranga) के खिलाफ जहर उगला है।
 
Mehbooba Mufti on National Flag

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती (Mehbooba Mufti) ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे (National Flag Tiranga) के खिलाफ जहर उगला है। महबूबा मुफ़्ती ने ट्वीटर के जरिये पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की एक फोटो (Photo) शेयर कर कश्मीर के झंडे को याद करते हुए बीजेपी-आरएसएस (BJP-RSS) पर निशाना साधा है। साथ ही महबूबा ने कहा की जम्मू कश्मीर प्रशासन (Jammu Kashmir Administration) बेशर्मी से दावा कर रहा है की कश्मीरी भारतीय झण्डा फहरा रहे है।

महबूबा मुफ़्ती (Mehbooba Mufti) ने कई ट्वीट कर हमला बोला है। उन्होने अपने ट्वीट मे लिखा- "जवाहर लाल नहरु दो झंडो के बीच मे खड़े थे, भारतीय ध्वज और जम्मू कश्मीर राज्य का झण्डा, जिसे 1952 मे संवैधानिक रूप से अपनाया गया था और जिसे भाजपा ने विभाजनकारी एजेंडे को पूरा करने के लिए बुलडोजर चला दिया। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का हर मौलिक मूल्य खतरे मे है।

महबूबा ने आगे ये लिखा- " हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जम्मू और कश्मीर के लोगों ने अक्तूबर 1947 मे भारतीय ध्वज को स्वीकार किया था, लेकिन कुछ शर्तों और संवैधानिक गारंटी के तहत। जैसे कि हमारा अपना झण्डा और एक अलग संविधान होगा। इसे भाजपा (BJP) के वैचारिक संरक्षक आरएसएस ने स्वीकार किया था।

उन्होने एक अन्य ट्वीट मे लिखा-"जम्मू प्रशासन बेशर्मी से कश्मीरियों द्वारा भारतीय झण्डा फहराने का दावा करता है। सच तो यह है कि उन्हे ऐसा करने की धमकी दी गयी या फिर परिणाम भुगतने कि धमकी दी गयी। विलय के 75 वर्ष बाद भारत सरकार (Govt of India) ने यहाँ के लोगों को छला और मुद्रीकृत देशभक्ति के अपने रथ मे शामिल होने के लिए मजबूर करने के लिए पूरी ताकत का इस्तेमाल किया।

"Keyword"
"mahbuba mufti on national flag news in hindi"
"mahbuba mufti on national flag news today"
"mahbuba mufti on national flag news paper"
"mahbuba mufti on national flag news in english"
"75th independence day status"
"independence day 2022 status"
"75th independence day images 2022"
"independence day quotes"
"independence day 2022 images"
"76th independence day"

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now