India Vote Against Russia: रूस को भारत का अल्बानिया प्रस्ताव पर दिया बड़ा झटका
यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर अवैध कब्जे की निंदा करने से जुड़े मसौदे पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में गुप्त मतदान कराने की रूस की मांग के खिलाफ भारत ने वोटिंग की है।
Ukraine-Russia War: भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में यूक्रेन(Ukraine) से जुड़े एक मुद्दे पर रूस(Russia) को करारा झटका दिया है।
यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर अवैध कब्जे की निंदा करने से जुड़े मसौदे पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में गुप्त मतदान कराने की रूस की मांग के खिलाफ भारत ने वोटिंग की है।
भारत समेत 100 से अधिक देशों ने सार्वजनिक मतदान के लिए वोटिंग(voting) की है।
UNGA में सोमवार को अल्बानिया के उस प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, जिसमें रूस के अवैध जनमत संग्रह और दोनेस्तक, खेरसॉन, लुहान्स्क और जापोरिज्जिया पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की निंदा करने वाले प्रस्ताव(Resolutions condemning Russia's illegal referendum and illegal occupation of Donetsk, Kherson, Luhansk and Zaporizhzhya) पर सार्वजनिक मतदान की मांग की गई थी।
Russia Ukraine war: भारत ने UNSC में पहली बार उठाया ये बड़ा कदम,जानिए
"107 देशों ने की पक्ष में वोटिंग"(107 Countries Voted in Favour)
रूस(Russia) ने इस प्रस्ताव पर गुप्त मतदान की मांग की थी। भारत समेत 107 सदस्य देशों ने रिकॉर्ड वोट (Public voting) के पक्ष में UN में वोटिंग की, जिससे रूस की यह मांग खारिज हो गई। केवल 13 देशों ने गुप्त मतदान के पक्ष में मतदान किया, 39 देश मतदान में शामिल नहीं हुए। चीन ने भी वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
रिकॉर्ड वोट के प्रस्ताव को मंजूर किए जाने के बाद, रूस ने महासभा के अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ अपील की।(After the proposal for a record vote was approved, Russia appealed against the decision of the President of the General Assembly.)
रूस(Russia) की अपील पर एक रिकॉर्ड वोटिंग हुई और भारत समेत 100 देशों ने रूस की अपील के खिलाफ वोटिंग की। रूस ने इसके बाद अल्बानिया के 'रिकॉर्ड वोट' के वास्ते पेश प्रस्ताव को अपनाने फैसले पर फिर से विचार की मांग की।
हालांकि महासभा ने भारत समेत 104 देशों के इसके खिलाफ मतदान करने के बाद फिर से विचार नहीं करने का फैसला किया। इस प्रस्ताव के पक्ष में 16 देशों ने मतदान किया जबकि 34 देशों ने इसमें भाग नहीं लिया।