logo

Love Story: जापानी लड़की बनी हरियाणा की बहू, हिंदू रीति रिवाजों से लिए सात फेरे

Love Story: जापानी गुड़िया पर दिल दे बैठे सुनील ने हिंदू रीति रिवाज के साथ हरियाणा के झज्जर में शादी कर ली है.
 
Love Story: जापानी लड़की बनी हरियाणा की बहू, हिंदू रीति रिवाजों से लिए सात फेरे

जापान की रहने वाली रयोको और सुनील की शादी में जापानी परिवार ने हरियाणवी गानों पर जमकर ठुमके लगाए. डीजे की धुन पर वर पक्ष की महिलाओं के साथ नाचती जापानी महिलाओं ने शादी को यादगार बना दिया.

शादी से दोनों परिवार खुश हैं. सुनील की जापानी गुड़िया से पहली मुलाकात कॉफी मीट्स बेगल एप पर हुई थी. कुछ दिन बात हुई. फिर मुलाकात हुई. पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और जीवनभर एक साथ रहने की कसमें भी खाई.

Love Story: जापानी लड़की बनी हरियाणा की बहू, हिंदू रीति रिवाजों से लिए सात फेरे

सुनील ने बताया कि सांस्कृतिक भिन्नता के चलते उन्हें शुरुआत में कुछ अटपटा लगा था, लेकिन जब मिलते रहे तो लगा कि एक साथ ही जीवन बिताना है. और आज शादी भी हो गई.

सुनील सिंगापुर की राकुटन कंपनी में एआई इंजीनियर हैं ट्रांसलेशन मॉड्यूल बनाने का काम करते हैं. सुनील की दुल्हनियां भी सिंगापुर में ही काम करती हैं. हिन्दुस्तान की दुल्हनियां बनी रयोको ने नमस्ते इंडिया कहकर अपनी शादी की खुशी भी जाहिर की है.

रयोको को हिंदी नहीं आती है, लेकिन दिल की भाषा बखूबी समझती हैं. रयोको का कहना है कि हिन्दुस्तानी संस्कृति को सीखने और समझने की कोशिश कर रही हूं. सुनील के माता पिता झज्जर में रहते हैं. सुनील के दो भाई भी हैं. दोनों की शादी हो चुकी है और सुनील की शादी का इंतजार परिवार को काफी दिनों से था.

जब सुनील ने जापानी दुल्हनियां के बारे में घर बताया तो मां ने कहा कि वो उससे कैसे बात करेगी. न वो उसकी भाषा समझती है और न मैं उसकी बात समझ पाऊंगी. लेकिन बेटे के प्यार की खातिर मां ने भी हामी भर दी. मां का कहना है कि इशारों की भाषा और कुछ-कुछ हिंदी में वो बात कर लेती है. माता-पिता अपने बेटे कर पसंद को लेकर काफी खुश हैु. सुनील का कहना है कि मई में जापान में भी उनकी शादी का जश्न मनाया जाएगा.
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now