logo

Independence Day: देशभक्ति का जज्बा लेकर फिर आ रहे John Abraham, "तारिक" बनकर आए फिर से

John Abraham Upcoming Movie: जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो ट्वीट्स किए हैं और आने वाली फिल्म की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट्स में लिखा कि 'बाटला हाउस' (Batla House) और 'तेहरान' (Tehran) के बाद अब हम 'बेक माई केक' (Bake my Cake) के साथ मिलकर  ला रहे हैं 'तारिक' (Tariq)।
 
Tariq Movie Poster

John Abraham Movie Announcement: जॉन अब्राहम (John Abraham) ने हाल ही में 'एक विलेन' (Ek Villain) से धमाल किया था। इस फिल्म का सुरूर लोगों के दिमाग से उतरा भी नहीं था कि एक्टर ने एक और फिल्म का ऐलान कर दिया। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टर ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है और बताया है कि फैंस को एक बार फिर उन्हें देखने का मौका मिलेगा वो भी अगले साल।  कुछ ही दिनों पहले एक्टर ने अपनी फिल्म ‘तेहरान’ (Tehran) का पहला लुक शेयर किया था। इस पोस्टर में उनका इंटेस लुक देखने को मिला था और अब जॉन (John Abraham) ने एक और फिल्म का खुलासा कर दिया है।

नई फिल्म का ऐलान

जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो ट्वीट्स किए हैं और आने वाली फिल्म की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट्स में लिखा कि 'बाटला हाउस' (Batla House) और 'तेहरान' (Tehran) के बाद अब हम 'बेक माई केक' (Bake my Cake) के साथ मिलकर  ला रहे हैं 'तारिक' (Tariq)। अच्छी कहानियां सुनाने की आजादी का जश्न मनाने का समय आ गया है। एक्टर ने बताया कि इस फिल्म को अरुण गोपालन (Arun Gopalan) ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा जॉन अब्राहम (John Abraham), संदीप (Sandeep) और शोभना यादव (Shobhna Yadav) इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें, जॉन अब्राहम (John Abraham) ने नई फिल्म की तारीख का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उनकी फिल्म 'तारिक' (Tariq Movie) अगले साल 15 अगस्त को ही रिलीज होगी। वहीं, पिछले महीने फिल्म उनकी फिल्म 'तेहरान' का पहला लुक सामने आया था। जिसमें एक्टर के दमदार अवतार ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया था। यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी।


 

फिल्म ‘एक विलेन’ ने नहीं दिखाया कमाल

जॉन अब्राहम हाल ही में अर्जुन कपूर और दिशा पाटनी के साथ फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आए थे। इसके साथ ही एक्टर के पास कई बड़ी फिल्में पाइप लाइन में हैं। उनकी फिल्म 'तेहरान' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जो सत्य घटनाओं पर आधारित होगी। वहीं, वो शाहरुख और दीपिका के साथ फिल्म 'पठान' में भी नजर आएंगे।

"john abraham upcoming movies"
"john abraham 2022 movies"
"john abraham new movie attack"
"john abraham upcoming movies 2023"
"john abraham upcoming web series"
"john abraham new movie 2022 release date"
"john abraham new movie attack release date"
"tehran john abraham"

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now