logo

Kisan Mahapanchayat : जंतर-मंतर पर आज किसान करेंगे महापंचायत, धारा 144 लागू

Kisan Andolan Live News:संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) सोमवार को MSP की गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) करने जा रहा है। जहां प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के किसानों ने महापंचायत में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचना शुरू कर दिया है।

 
Kisan Mahapanchayat : जंतर-मंतर पर आज किसान करेंगे महापंचायत, धारा 144 लागू

Haryana Update: वहीं, दिल्ली पुलिस टिकरी,सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सीमेंटेड बैरिकेड्स और नाके लगाए खड़ी है। अधिकतर किसानों ने दिल्ली जाने के लिए पंजाब की ओर से आने वाली ट्रेनों का इस्तेमाल किया और बहादुरगढ़ स्टेशन पर खड़ी पुलिस के सामने ही जयकारे लगाते हुए दिल्ली में आए, जहां से वे सीधे बंगला साहिब गुरुद्वारे पहुंचे।

 

अभी सिर्फ चेताने पहुंचे हैं, मांग नही मानी तो पक्का मोर्चा लगेगा

यहां पहुंचे किसान पुराने परिचितों से मिलकर मेट्रो और बसों के जरिए दिल्ली में चले गए। किसानों का कहना है कि वे दिल्ली बॉर्डर पर पक्के मोर्चा लगाने नहीं आए हैं। अभी केवल एक दिन के प्रदर्शन के लिए आए हैं, ताकि सरकार को चेताया जा सके। सरकार ने पहले की तरह से जिद बांधी तो फिर से बोरिया बिस्तर लेकर दिल्ली में धरना शुरू करने से पीछे नहीं हटेंगे। उधर, भाकियू नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को हिरासत में लेकर वापस भेज दिया गया है।

 

 

 

दिल्ली जा रहे टिकैत को हिरासत में लेकर वापस भेजा
बेरोजगारी को लेकर जंतर-मंतर पर चल रहे आंदोलन में भाग लेने दिल्ली जा रहे भाकियू नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait Arrested) व कुछ कार्यकर्ताओं को गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें दिल्ली के मधु विहार थाने (Rakesh Tikait in Madhu Vihar Thana) ले जाया गया। बाद में उन्हें पुलिस ने वापस गाजीपुर बॉर्डर पर ले जाकर छोड़ दिया।

 

 

टिकैत ने कहा, ‘क्या दिल्ली में किसानों का प्रवेश बैन है?

क्या कोई हरा गमछा और चद्दर ओढ़कर दिल्ली में नहीं जा सकता? केंद्र सरकार के इशारों पर काम करने वाली दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती। यह संघर्ष आखिरी सांस तक चलता रहेगा। हम रुकेंगे नहीं, हम थकेंगे नहीं, हम झुकेंगे नहीं।’ हिरासत से छूटने के बाद टिकैत ने कहा कि वह यूपी आ रहे हैं। सोमवार को दिल्ली में कार्यक्रम होगा।

बॉर्डर पर उतरकर नारे लगाए तो पुलिस ने दी दिल्ली में एंट्री
ट्रेनों से करीब 2 हजार किसान दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं, रात 8 बजे गांवों के रास्ते बरनाला से पंजाब के किसानों को लेकर आई पिकअप व कारें टिकरी बॉर्डर पर पहुंचीं। किसानों ने बसों से उतरकर नारेबाजी शरू कर दी। बॉर्डर पर जाम की समस्या देख दिल्ली पुलिस ने किसानों की करीब 6 बसों, कारों व जीपों के लिए बॉर्डर खोल दिया। रात 8:30 बजे तक सैकड़ों किसान सड़क मार्ग से भी दिल्ली में पहुंच गए।

बोर्डर पर सुरक्षा कड़ी-

अब दिल्ली पुलिस ने बठिंडा की तरफ से आ रही बसों की लोकेशन के हिसाब से बॉर्डर को मजबूत बैरिकेडिंग करने की तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि सुबह बठिंडा के किसान बहादुरगढ़ पहुंचेंगे। पुलिस को पंजाब से वाहनों से निकले किसानों के टिकरी व झाड़ौदा बॉर्डर के साथ-साथ सोनीपत के खरखौदा सैदपुर की तरफ दिल्ली में प्रवेश करने की सूचना है।

राखी बंधवाने उतरे किसान
बठिंडा एक्सप्रेस से उतरे किसान नेता जगजीत सिंह व बिट्टू प्रधान ने कहा कि वे बहादुरगढ़ में 12-13 माह रहे हैं। यहां के लोगों से भाईचारा बन गया है। उनके परिवार की महिलाओं ने फोन कर राखी बंधवाने का आग्रह किया था। इसे निभाने के लिए बहादुरगढ़ उतरे। भाईचारे से मिलने के बाद दिल्ली पहुंचेंगे।

ड्रोन से भी रखी जा रही नजर
पुलिस इस बात को लेकर अलर्ट है कि कोई असामाजिक तत्व दिल्ली में प्रवेश न कर पाए। इसके लिए ड्रोन कैमरों की भी सहायता ली जाएगी और बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पर भी निगरानी रखी जाएगी। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि जैसा आदेश होगा, वैसी कार्रवाई की जाएगी।

click here to join our whatsapp group