logo

UK Election Result: ऋषि सुनक और लीज ट्रस, कौन होगा ब्रिटेन का अगला पीएम

UK Election Result Today: ब्रिटेन में अब तक हुए सर्वे में सामने आया है कि लिज ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी के कार्यकर्ताओं की पहली पसंद हैं. उन्हें ऋषि सुनक के खिलाफ अच्छी-खासी बढ़त मिली है.
 
uk news

Liz Truss vs Rishi Sunak: ब्रिटेन की सत्तासीन कंजर्वेटिव पार्टी दो महीने की लंबी प्रक्रिया के बाद आज तय कर लेगी कि संसद के निचले सदन- हाउस ऑफ कॉमन्स में उसका नेता और देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. पीएम पद की इस रेस में आखिर तक सिर्फ दो ही चेहरे बचे हैं- पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और मौजूदा विदेश मंत्री लिज ट्रस. आज शाम 6 बजे कंजर्वेटिव पार्टी की चुनावी कमेटी के नेता एलान कर देंगे कि इन दोनों में कंजर्वेटिव पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसे अपने पहली पसंद बताया है.

Read This- UK: Race for PM's post has ended, Rishi Sunak or Liz Truss; Prime Minister's name will be announced on 5 September
 

ब्रिटेन (UK) में अब तक हुए सर्वे में सामने आया है कि लिज ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी के कार्यकर्ताओं की पहली पसंद हैं. उन्हें ऋषि सुनक के खिलाफ अच्छी-खासी बढ़त मिली है. हालांकि, अलग-अलग डिबेट कार्यक्रमों में खराब प्रदर्शन के चलते विशेषज्ञों ने उनके चुनाव को लेकर साफ राय जाहिर नहीं की है. हालांकि, सुनक के वादों के बावजूद वे इन चुनावों में काफी पिछड़ते नजर आए हैं. 

मजेदार बात यह है कि ट्रस और सुनक में आज जो भी ब्रिटेन (UK) का अगला प्रधानमंत्री (PM) चुना जाएगा, वह छह साल में इस देश का चौथा पीएम होगा. इससे पहले डेविड कैमरन, थेरेसा मे, बोरिस जॉनसन 2016 से लेकर 2022 तक अलग-अलग अंतराल में पीएम पद पर रहे हैं. 

Who will be the next Pm of Britain, name to be announced today
 

जानें कौन हैं लिज ट्रस? Who is Liz Truss
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दावेदारी में आगे बताई जा रहीं लिज ट्रस की जिंदगी भी काफी रोचक है. ट्रस इस वक्त ब्रिटेन की विदेश मंत्री हैं. सरकारी स्कूल में पढ़ीं 47 साल की ट्रस के पिता गणित के प्रोफेसर और मां एक नर्स थीं. लेबर पार्टी समर्थक परिवार से आने वालीं ट्रस ने ऑक्सफोर्ड से दर्शन, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है. 

पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए अकाउंटेंट के रूप में भी काम किया. इसके बाद वह राजनीति में आ गईं. सबसे पहला चुनाव उन्होंने पार्षद का जीता था. परिवार लेबर पार्टी का समर्थक था, लेकिन ट्रस को कंजरवेटिव पार्टी की विचारधारा पसंद आई. ट्रस को राइट विंग का पक्का समर्थक माना जाता है. 

2010 में ट्रस पहली बार सांसद चुनी गईं. ट्रस शुरुआत में यूरोपियन यूनियन से अलग होने के मुद्दे खिलाफ थीं. हालांकि, बाद में ब्रेग्जिट के हीरो बनकर उभरे बोरिस जॉनसन के समर्थन में आ गईं. ब्रिटिश मीडिया अक्सर पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थ्रेचर से उनकी तुलना करता है. 
 

कौन हैं ऋषि सुनक? Who is Rishi Sunak?
ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथेम्पटन में हुआ था. उनकी मां का नाम ऊषा सुनक और पिता का नाम यशवीर सुनक था. वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं. उनके दादा-दादी पंजाब के रहने वाले थे. 1960 में वह अपने बच्चों के साथ पूर्वी अफ्रीका चले गए थे. बाद में यहीं से उनका परिवार इंग्लैंड शिफ्ट हो गया. तब से सुनक का पूरा परिवार इंग्लैंड में ही रहता है. ऋषि ने भारत के बड़े उद्योगपतियों में शुमार इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है. सुनक और अक्षता की दो बेटियां हैं. उनकी बेटियों के नाम अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक है.  

ऋषि सुनक ने 2014 में पहली बार राजनीति में कदम रखा. 2015 में उन्होंने रिचमंड से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 2017 में उन्होंने एक बार फिर जीत मिली. इसके बाद 13 फरवरी 2020 को उन्हें इंग्लैंड का वित्त मंत्री बनाया गया. इसी साल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर तमाम तरह के आरोप लगे तो ऋषि सुनक ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद लगातार जॉनसन कैबिनेट के कई मंत्रियों ने इस्तीफा दिया. 


"britain pm name 2022"
"uk prime minister race latest"
"uk prime minister list"
"britain prime minister 2022 rishi"
"uk president"
"britain prime minister today"


click here to join our whatsapp group