logo

Mathira Photos: ये है पाकिस्तान की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस, इनसे सलवार सूट की उम्मीद रखना है बेकार

Pakistan Actress Bold Photos: पाकिस्तान मे खूबसूरत एक्ट्रेस की कमी नहीं है, लेकिन ये एक्ट्रेस अपने बोल्ड रूप को दुनिया को दिखाने मे जरा भी नहीं कतराती। इस एक्ट्रेस का नाम महिरा मोहम्मद है। ये सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती है और आय दिन एक से एक बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती है। हालांकि इन्हे ट्रोल्स भी होना पड़ता है। इसके बावजूद ये ट्रोलर्स को करारा जवाब भी देती है। देखिये सोशल मीडिया पर शेयर की गयी कुछ बोल्ड तस्वीरें...
 
Mahira Bold Actress

Pakistan Actress Mathira Mohammad: पाकिस्तानी एक्ट्रेस मथीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 2.1 मिलियन के करीब फोलअर्स हैं। मथीरा को पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस माना जाता है।

Mathira mohammad

मथीरा (Mathira) को उनकी बोल्ड अदाओं की वजह से पाकिस्तान में खूब ट्रोल किया जाता है। एक्ट्रेस भी आए दिन अपने हॉट फोटोज (Hot Photos)से ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देती हैं।

mathira mohammad

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मथीरा (Mathira)  ने एक बार अपने पोस्ट में लिखा था कि उनसे सलवार सूट की उम्मीद ना रखें। ज्यादा ट्रोल होने के बाद उन्होंने अपना ये पोस्ट डिलीट कर दिया था।

mathira pakistan

मथीरा ने 2012 में पंजाबी सिंगर फारान से शादी की थी। हालांकि उनकी यह शादी ज्यादा दिन चल पाई थी। 2018 में फारान और मथीरा एक दूसरे से अलग हो गए थे। दोनों का एक बेटा भी है। जिसका नाम आहिल रिजवी है।

hot actress mathira

मथीरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो दो से तीन फर्ज की नमाज अदा करती हैं। सोने और काम की वजह से वो पांच बार की नमाज नहीं पढ़ पातीं।

mathira actress

मथीरा के प्रोफेशन की बात करें तो उनका पैदाइशी नाम मथीरा अहमद है। मथीरा मल्टी टैलेंटेड हैं, वो एक मॉडल, डांसर, होस्ट, सिंगर और एक्ट्रेस हैं।

mathira bold pics

मथीरा के पिता अफ्रीका से हैं और मां पाकिस्तानी हैं। उनका जन्म जिंबाब्वे में हुआ था। उनकी बहन रोज मोहम्मद भी एक एक्ट्रेस हैं। जिंबाब्वे में हालात खराब होने के दौरान वो पाकिस्तान चले आए थे।

hot mathira

मथीरा मोहम्मद (Mathira Mohammad) ने पाकिस्तान आने से पहले अपनी तालीम भी जिम्बावे में ही हासिल की है। पाकिस्तान (Pakistan) आने के बाद जबसे वो मनोरंजन जगत में जुड़ीं, सुर्खियों का हिस्सा बन गईं।

mathira mohammad instagram

मथीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने बोल्ड (Bold) रूप की वजह से आए दिन ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं। उनके हर लुक पर काफी लोग भद्दे कमेंट्स करते रहते हैं।

mohammad mathira bold actress

"Keyword"
"mathira mohammad surgery"
"mathira mohammad twitter"
"mathira mohammad facebook"
"mathira mohammad malaysia"
"mathira mohammed twitter"
"mathira mohammed instagram"
"mathira mohammad songs"
"mathira mohammad"


click here to join our whatsapp group