logo

Chandigarh Airport: शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट में चंडीगढ़ के साथ नहीं शामिल होगा मोहाली का नाम

Chandigarh Airport: Chandigarh International Airport का नाम बदल दिया गया है। आज से इसे Shaheed Bhagat Singh International Airport के नाम से जाना जाएगा।
 
Chandigarh Airport: शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट में चंडीगढ़ के साथ नहीं शामिल होगा मोहाली का नाम 

इसमें Panchkulaऔर Mohali का नाम नहीं जोड़ा गया है। बुधवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने नामबदली का उद्घाटन किया।

 

इस मौके केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (V K Singh) के अलावा पंजाब के CM भगवंत मान, हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) और अनिल विज (Anil Vij) के साथ दोनों राज्यों के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) और बीएल पुरोहित (BL Purohit) भी मौजूद रहे।

 

नाम बदली के साथ ही एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर Punjab और Haryana Govt के बीच 7 साल से चला आ रहा गतिरोध भी पूरी तरह समाप्त होगा।

पंजाब CM ने PM को शुक्रिया कहा, गवर्नर के साथ दिखी तल्खी


पंजाब के CM Bhagwant maan  ने एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) के नाम पर रखने के लिए PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को शुक्रिया कहा।

उन्होंने इस एयरपोर्ट से अमेरिका और कनाडा (America and Canada) के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की मांग उठाई।

खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में पंजाब के CM भगवंत मान और गवर्नर बीएल पुरोहित मंच साझा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले दोनों के बीच पंजाब विधानसभा का सेशन बुलाने को लेकर खूब तल्खी हुई थी।

Also Read This News- Rice Export: 15 अक्टूबर तक होगा टूटे चावल का निर्यात! घरेलू बाजार में बढ़ी कीमतें

वहीं हरियाणा से कार्यक्रम में डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला और अनिल विज पहुंचे हैं। हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्‌टर (CM Manohar lal Khattar) कार्यक्रम में मौजूद नहीं हैं।

बताया जा रहा है कि वह विदेश दौरे पर हैं। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित (Union Minister VK Singh, Haryana Governor Bandaru Dattatreya, Punjab Governor and Chandigarh Administrator Banwari Lal Purohit) और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर भी यहां मौजूद हैं।

Chandigarh International Airport


PM ने मन की बात में की थी घोषणा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदी ने 25 सितंबर को अपने `मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने की घोषणा की थी।

हरियाणा ने आपत्ति जताई थी कि एयरपोर्ट का नाम चंडीगढ़ के नाम पर ही रखा जाए, क्योंकि यह दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी है। भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भगत सिंह के नाम पर नामकरण पर सहमति जताई थी।


खट्‌टर सरकार ने पास किया था प्रस्ताव


मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा सरकार आई तो पंजाब विधानसभा ने 2017 में प्रस्ताव पारित किया कि हवाई अड्डे का नाम भगत सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए और इस पर बहस हुई। पंजाब ने एयरपोर्ट बनाने के लिए मोहाली में जमीन दी।

Also Read This News- PMGKAY Scheme: सरकार ने मुफ्त राशन स्कीम में किया बदलाव, जाने कब तक उठा सकेंगे इसका फायदा

काफी बैठकों के बाद हरियाणा व पंजाब की सरकारों के बीच मतभेद बीते महीने समाप्त हुआ। हरियाणा डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला और पंजाब CM भगवंत मान की मुलाकात हुई।

दोनों में हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने पर सहमति बन गई। यह प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया गया।


click here to join our whatsapp group