logo

Delhi Meerut Expressway News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अब नहीं मिलेगा जाम, जानिए वजह

Haryana Update. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi Meerut Expressway) व एनएच-9 पर चिपियाना बुजुर्ग स्टेशन के पास दिल्ली-डासना सेक्शन पर आरओबी के चार लेन पर रखा गया ट्रस ब्रिज लोड टेस्टिंग में पास हो गया है। बुधवार शाम से लेकर बृहस्पतिवार शाम तक ब्रिज को तकनीकी टीम की निगरानी में रखा जाएगा।

 
Delhi Meerut Expressway News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अब नहीं मिलेगा जाम, जानिए वजह 

Haryana Update. वाहनों के लिए खोला जाएगा चिपियाना आरओबी
एनएचएआइ ने एक्सप्रेस-वे को वाहनों के लिए खोलने के लिए हरी झंडी दे दी है। बृहस्पतिवार शाम को छह बजे से चिपियाना आरओबी (Chipiyana ROB) को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। तकनीकी टीम की निगरानी में ट्रस ब्रिज पर लोड टेस्टिंग का काम किया गया है। टीम ने ऊपर और नीचे दोनों तरफ से इस परीक्षण को बारीकी से पूर्ण कराया है।

 

delhi merut

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सफर करते हैं तो पढ़िए अपने काम की खबर, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

पहले दिन इस पर 10 खाली ट्रक खड़े किए गए और फिर इनमें वजन डाला गया। तीन दिन तक चले परीक्षण में अलग-अलग प्वाइंट पर ट्रकों का वजन डालने के बाद ट्रस ब्रिज की स्थिति को देखा गया। एनएचएआइ के कार्यवाहक परियोजना निदेशक पुनीत खन्ना ने बताया कि ट्रस ब्रिज लोड टेस्टिंग में पास हो गया है।

 

Also Read This News- Breaking News: यूपी के लखीमपुर में दलित बहनों की हत्या का हुआ खुलासा

यातायात पुलिस के अधिकारी दिन-रात दे रहे ड्यूटी
देश का सबसे वजनी ब्रिज चिपियाना आरओबी पर रखा गया ट्रस ब्रिज देश का सबसे वजनी है। 125 मीटर लंबे और 2270 टन के इस ट्रस ब्रिज पर सबसे अधिक भार वहन करने की क्षमता बताई गई है।

इसी को ध्यान में रखलोड टेस्टिंग में एनएचएआइ, रेलवे और यातायात पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी पांच दिन से दिन-रात ड्यूटी दे रहे हैं।


 

एक अप्रैल को खोला गया था
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को वाहनों के लिए एक अप्रैल 2021 को खोला गया था। चिपियाना आरओबी का निर्माण कार्य अधूरा होने पर भी इसे खोला गया था। एक अप्रैल 2022 से टोल टैक्स वसूला जा रहा है। चिपियाना में आरओबी का काम चलने से आए दिन जाम रहता था। अब काम पूरा हो गया है। आरओबी के चालू होने से ट्रैफिक जाम खत्म होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now