logo

रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 'हत्‍या की नाकाम कोशिश', कार पर हुआ था हमला

करीब छह माह से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की लिमोजिन कार पर हमला किया गया।
 
रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 'हत्‍या की नाकाम कोशिश', कार पर हुआ था हमला 

Haryana Update. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, जनरल एसवीआर (General SVR) की रिपोर्ट में बताया गया कि लिमोजिन कार के बायें पहिये से जोरदार धमाके की आवाज आई और पहिये से काफी धुआं भी निकला।

 


इस धमाके में पुतिन को नहीं आई कोई चोट
धमाके से थोड़ी देर पहले सुरक्षा दस्ते की पहली कार को एक एंबुलेंस ने रोक दिया और फिर अगले ही पल पुतिन की कार से जोरदार आवाज सुनाई पड़ी। गनीमत रही कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन को कोई चोट नहीं आई है।
हमले की जगह के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। 

 

Also Read this News- CBSE Result 2022: बोर्ड इस दिन जारी कर सकता है सीबीएसई बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट

 


रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति भारी सुरक्षाबलों के बीच अपने आधिकारिक आवास जा रहे थे। गौरतलब है कि जैसे ही धमाके की आवाज सुनी गई, सुरक्षाबलों ने तुरंत राष्ट्रपति पुतिन की कार को घेर लिया। धमाके के बाद पुतिन को सुरक्षित आधिकारिक आवास पर पहुंचा दिया गया। बता दें कि इस खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

 

हमले के बाद अंगरक्षक के प्रमुख को किया गया निलंबित
जनरल एसवीआर की रिपोर्ट के अनुसार, इस धमाके के बाद राष्ट्रपति पुतिन के अंगरक्षक (सेवा) के प्रमुख और कई अन्य लोगों को निलंबित कर दिया गया है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन के आवाजाही के बारे में सिर्फ कुछ खास लोगों को ही मालूम था। इन लोगों में सुरक्षाकर्मी और कुछ आधिकारी भी शामिल थे। इस धमाके के बाद तीन लोग घटनास्थल से गायब हो गए।

Also read This News- CBSE Board Exam 2023: CBSE ने की घोषणा, 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन


जेलेंस्की की कार से टकराई बाइक, हादसे में बाल-बाल बची जान
वहीं दूसरी ओर कुछ दिनों पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी एक हादसे का शिकार हो गए थे। जेलेंस्की की कार की टक्कर हो गई थी। जेलेंस्की के प्रवक्ता Serhii Nykyforov ने फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया कि राष्ट्रपति की कार की एक बाइक से टक्कर हो गई है।

मीडिया पोर्टल के मुताबिक, हादसे के बाद डाक्टर ने जांच की और बताया कि राष्ट्रपति गंभीर रूप से घायल नहीं है। जेलेंस्की के साथ आए डॉक्टरों ने कार चालक को भी चिकित्सा सहायता दी और उन्हें एंबुलेंस में भेज दिया।

# world # russia # Russian President Vladimir Putin # Putin Car Attacked # Russia Ukraine war # Putin news # Vladimir Putin # News # International News # Russia

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now