logo

'ऑपरेशन मेघदूत' 20 राज्यों में CBI की चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर बड़ी कार्रवाई

Haryana Update. ऑनलाइन बाल यौन शोषण सामग्री (CSEM) के मामले में 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 56 ठिकानों पर पर सीबीआई (CBI) की छापेमारी चल रही है.
 
'ऑपरेशन मेघदूत' 20 राज्यों में  CBI की चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर  बड़ी कार्रवाई

CBI सिंगापुर और न्यूजीलैंड की इंटरपोल (Interpol) इकाई द्वारा साझा किए गए इनपुट्स(inputs) के आधार छापेमारी कर रही है.

online child sexual abuse material (CSEM) के मामले में 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 56 ठिकानों पर पर सीबीआई (CBI) की छापेमारी चल रही है.

 

सीबीआई(CBI) सिंगापुर और न्यूजीलैंड की इंटरपोल (Interpol) इकाई द्वारा साझा किए गए इनपुट्स के आधार छापेमारी कर रही है.

सीबीआई(CBI) के अनुसार कई ऐसे गैंग चिह्नित किये गए हैं, जो न केवल चाइल्ड सेक्सुअल प्रोनोग्राफी(child sexual pronography)के संबंधित साम्रगी का व्यापार करते हैं, बच्चों को फिजिकली ब्लैकमेल(physical blackmail) भी करते हैं.

Also read this news:सोनाली फोगाट मर्डर केस: गोवा पुलिस की लापरवाही, नहीं खंगाला फोन

ये गैंग समूह बनाकर और व्यक्तिगत तौर पर काम करती थी।(These gangs worked in groups and individually)
बता दें कि इसको लेकर पिछले साल भी ऑपरेशन चलाया गया था जिसका नाम 'ऑपरेशन कार्बन'(opretion carbon) था.

click here to join our whatsapp group