logo

Weather Update Today: दिल्ली समेत आज इन राज्यों में आएगी बारिश, जानें

Weather Update Today: Rain will come in these states including Delhi today, know
 
Weather Update Today: दिल्ली समेत आज इन राज्यों में आएगी बारिश, जानें 

Haryana Update. मानसूनी बारिश का सीजन जल्द ही एक से डेढ़ हफ्ते में खत्म होने वाला है। इसके बावजूद कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। यूपी और दिल्ली में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश देखी गई है।

 

 

यूपी की राजधानी में तो भारी बारिश से हाहाकार तक मच गया है। सड़कों पर कई मीटर तक पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार आज भी यूपी और दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है।

Weather Update Today: दिल्ली समेत आज इन राज्यों में आएगी बारिश, जानें 

दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना
देश की राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों से बारिश हो रही है। इस बीच आज भी दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी बादल छाए रह सकते हैं और कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।

बूंदा-बांदी के चलते तापमान में भी गिरावट हो सकती है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में आज से अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना है।

Also Read This News- SSC CHSL 2022 Main exam: SSC CHSL मुख्य परीक्षा कल, इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगी एंट्री

यूपी में कैसा रहेगा मौसम
यूपी में आज भी बारिश की संभावना है, वहीं गाजिबाद में हल्की बूंदा बांदी हो सकती है। लखनऊ में भी गरज के साद बादल बरस सकते हैं। बता दें कि बीते कई दिनों से बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पढ़ रही है। यूपी प्रशासन ने भी लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है।

बिहार और गुजरात में भी बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार आज गुजरात, बिहार के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिण गुजरात और विदर्भ के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। मराठवाड़ा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 

# news # national # Weather Update Today # Weather Update News # Weather Update 17 september # Monsoon 17 september # UP Weather Update # UP Rains # UP me Barish # Delh NCR Weather Update # Bihar Weather Today # Aaj Ka Mausam # Mausam ki Jankari # आज मौसम # मौसम की जानकारी # कल का मौसम # दिल्ली में बारिश # यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम # बिहार में होगी बारिश # News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now