logo

रोड पर फिसली बाइक, पहिए के नीचे आने से हुई छह महीने के बच्चे की मौत

महाराष्ट्र के पुणे (Pune) से एक सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस हादसे में एक 6 महीने के बच्चे की मौत हो गई. ये हादसा राजगुरुनगर इलाके में पुणे-नासिक हाईवे पर शुक्रवार, 23 सितंबर को हुआ.
 
रोड पर फिसली बाइक, पहिए के नीचे आने से हुई छह महीने के बच्चे की मौत

ये सड़क हादसा उस दौरान हुआ, जब एक बाइक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के बगल से गुजर रही थी. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हादसे के दौरान सभी बाइक सवार सड़क पर गिर जाते हैं. बच्चा बाइक पर अपनी मां की गोद में था. 


बच्चे की मौत हो गई(child died)


इलाके के सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि सड़क पर एक बाइक ट्रैक्टर के ठीक बगल से गुजर रही थी. फुटेज में ट्रैक्टर के गुजरते ही उस बाइक पर बैठे लोग सड़क पर गिरे नजर आते हैं. आजतक से जुड़ी स्मिता शिंदे की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक पर पति-पत्नी और उनका 6 महीने का बच्चा था. 

हादसे के बाद बहुत देर तक बच्चे को सीने से लगाए रहे मां-बाप(After the accident, the parents kept the child on the chest for a long time)


मां सड़क पर से उठकर तुरंत बच्चे को उठाती है. और कुछ पल वो पति-पत्नी बच्चे को सीने से लगाए वहीं सड़क पर खड़े रहते हैं. सड़क पर मौजूद लोग देखते रह जाते हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी. कुछ लोग आकर उनकी बाइक उठाते हैं और उन्हें सड़क के किनारे ले जाते हैं.

 

बाइक फिसल गई थी!(The bike had slipped!)

 

इलाके के सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश में बच्चे को ले जा रही बाइक सड़क पर फिसल गई. बाइक चला रहे शख्स ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया था, जिस वजह से वो लोग गिर गए. बच्चे की मौत तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से हुई.

उस वक्त घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा होने से पहले बच्चा महिला की गोद में था. इस एक्सीडेंट की प्राथमिक जांच में पता चला है कि ठीक तरीके से पार्किंग की व्यवस्था न होने और भीड़भाड़ वाली सड़क के कारण बाइक फिसल गई थी.
 

click here to join our whatsapp group