logo

Sonali Phogat: भाजपा नेता 'सोनाली फोगाट', का हार्ट अटैक से हुआ निधन, स्टाफ के साथ गयी थी गोवा

Sonali Phogat Dead: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह 42 साल की थीं और टिक-टॉक स्टार रह चुकी हैं. बताया जा रहा है कि वह अपने स्टाफ के कुछ सदस्यों के साथ गोवा गई थीं जहां उन्हें बीती रात हार्ट अटैक आया था.
 
sonali phogat

हिसार: बीजेपी (BJP) नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह 42 साल की थीं और टिक-टॉक स्टार (tik tok star) रह चुकी हैं. बताया जा रहा है कि वह अपने स्टाफ के कुछ सदस्यों के साथ गोवा गई थीं जहां उन्हें बीती रात हार्ट अटैक आया था.

Sonali Phogat

सोनाली (Sonali Phogat) ने हरियाणा (Haryana) की आदमपुर (Adampur) सीट से बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) के खिलाफ आखिरी चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें मात मिली थी.सोनाली आगामी आदमपुर उपचुनाव के लिए भी बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रही थीं. पिछले हफ्ते कुलदीप बिश्नोई ने उनके आवास जाकर मुलाकात भी की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. सोनाली फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामा था.

Sonali and Kuldeep bishnoi

उन्होंने हिसार से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
कुलदीप बिश्नोई ने तब कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था हालांकि पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर ली. उन्होंने विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया जिसके बाद आदमपुर सीट पर अब उपचुनाव होने वाले हैं.

Big Breaking News: नही रही सोनाली फौगाट, गोवा में हार्ट अटैक से मौत


"sonali phogat husband"
"sonali phogat age"
"sonali phogat daughter"
"sanjay phogat wikipedia"
"who is sonali phogat in hindi"

click here to join our whatsapp group