logo

Sonali Phogat Death: मौत से पहले सोनाली फोगाट का वीडियो आया सामने, लड़खड़ा कर चल रही है सोनाली, गोवा पुलिस ने क्या कहा देखिये

Sonali Phogat New Video:हाल ही मे सोनाली फोगाट का एक वीडियो सामने आया है जिसमे आप देख सकते है की वो कैसे लड़खड़ा कर चल रही है। इसके अलावा उनकी रिपोर्ट मे जो बाते सामने आयी है उसके तहत उनके शरीर पर कई तरह के चोटों के निशान है।

 
Sonali Phogat

Sonali Phogat new video: बीजेपी (BJP) की नेता सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) को मौत से पहले उनके दो सहयोगियों ने एक पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ दिया था। यह दोनों फोगाट हत्याकांड में आरोपी हैं। गोवा पुलिस ने शुक्रवार को दावा करते हुए कहा कि दोनों आरोपी ड्रिंक में कुछ रासायनिक पदार्थ मिलाते देखे जा सकते हैं, जिसे अंजुना के रेस्तरां में हुई पार्टी में फोगाट को पिलाया गया था। इस बीच फोगाट का एक वीडियो (Video) भी सामने आया है जिसमें वह लड़खड़ाते हुए नजर आ रही हैं।

 

सोनाली की ड्रिंक में मिलाया नशीला पदार्थ (Intoxicants mixed in Sonali's drink)

पुलिस आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपियों को सोनाली फोगाट के ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाते देखा जा सकता है। हिरासत में लिए गए आरोपी सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan)और सुखविंदर सिंह (Sukhvinder Singh) 22 अगस्त को फोगाट के साथ गोवा गए थे। आईजी बिश्नोई (IG Bishnoi) ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान नॉर्थ गोवा (Goa) में अंजुना के रेस्टोरेंट में फोगाट को नशीला पदार्थ पिलाने की बात कबूल की है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की हर एंगल से जांच हो रही है।

ये भी पढ़िये- Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट केस में गोवा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
 

सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि सोनाली की हत्या सुधीर सांगवान ने की थी। फोगाट के साथ उनका पर्सनल ट्रेनर सुखविंदर सिंह भी था, जिसका इरादा उनके राजनीतिक करियर खत्म करने का था और वह उनकी संपत्ति पर कब्जा करना चाहता था।आरोपियों के कबूलनामे के मुताबिक नॉर्थ गोवा के अंजुना में कर्लीज रेस्टोरेंट में ड्रगिंग की यह घटना हुई थी और दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने जानबूझकर नशीला पदार्थ फोगाट के ड्रिंक में मिलाया था।

ये भी पढ़िये- Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट के शरीर पर मिले चोट के घाव, मौत या हत्या?
 

भाई ने लगाया रेप का आरोप

रिंकू ढाका ने आरोप लगाया कि फोगाट के PA ने उसके भोजन में ड्रग्स मिलाने के बाद उनका रेप किया। साथ ही दावा किया कि फोगाट गोवा नहीं जाना चाहती थी। उन्हें एक साजिश के तहत वहां लाया गया था क्योंकि उनका गोवा विजिट का कोई प्लान नहीं था। भाई ने दावा करते हुए कहा कि वहां कोई फिल्म शूट नहीं थी और होटल में दो कमरे केवल दो दिनों के लिए बुक किए गए थे। फिल्म की शूटिंग 24 अगस्त को होनी थी, लेकिन कमरे सिर्फ 21-22 अगस्त के लिए बुक किए गए थे।


click here to join our whatsapp group