logo

South Korea ने दिया भारत को झटका, हो रहे G20 मे नहीं होंगे शामिल

बुधवार से शुरू हो रहे G20 की विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले Japan के बाद South Korea ने भी India को झटका दे दिया है। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री घरेलू दायित्वों के कारण G20 Summit में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएंगे। 
 
South Korea ने दिया भारत को झटका,  हो रहे G20 मे नहीं होंगे शामिल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इससे पहले Japan के विदेश मंत्री Yoshimasa Hayashi भी G20 Meeting की बैठक के बजाए संसदीय कार्यों को प्राथमिकता देते हुए भारत आने से मना कर चुके हैं। Japan के Foreign Ministry के अनुसार, इस बैठक में उप विदेश मंत्री Kenji Yamada हिस्सा लेंगे।


वहीं, राजनयिक सूत्रों के अनुसार, South Korea के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि घरेलू मामलों में व्यस्त होने के कारण उसके South Korean Foreign Minister भारत में होने वाली जी-20 बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। 

रूस-यू्क्रेन युद्ध में भारत के तटस्थ रुख अपनाए जाने के कारण जी-20 की शुरुआत से ही भारत पर दबाव बनाया जाता रहा है।

यू्क्रेन मुद्दे पर मतभेद होने और अहम देशों के विदेश मंत्रियों के बैठक में शामिल नहीं होने के कारण संयुक्त बयान जारी होने को लेकर भी अनिश्चितता ज्यों की त्यों बनी है।

बैठक में शामिल होने से पहले ही रूस और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री स्पष्ट कर चुके हैं कि यूक्रेन युद्ध पर अपनी स्थिति को लेकर अडिग हैं।

G20 जैसे अहम सम्मेलन में Japan और South Korea के विदेश मंत्री का भारत नहीं आना इसलिए झटका माना जा रहा है क्योंकि जापान भारत (India-Japan) का बेहद अच्छे दोस्त रहे है और इस साल G7 Group की वार्षिक अध्यक्षता भी जापान ही कर रहा है। वहीं, दक्षिण कोरिया Indian Economy में सबसे बड़े निवेशकों में से एक रहा है। 

भारत में जारी जी-20 सम्मेलन में जापानी विदेश मंत्री के न आने के ये भी मायने निकाले जा रहे हैं क्योंकि भारत का एक अहम दोस्त जापान पिछले शिखर सम्मेलन के बाद से ही जारी द्विपक्षीय बयानों में लगातार यह कहता आ रहा था कि जापान के नेतृत्व में G-7 की बैठक और भारत की अध्यक्षता में G20 Summit से दोनों देशों के बीच संबंधों में और घनिष्ठता आएगी। 

FROM AROUND THE WEB