logo

Special PMLA Court: क्या अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिलेगी राहत

Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. 100 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के मामले में स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

 
Special PMLA Court: क्या अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिलेगी राहत 

Haryana Update: वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में ही थे जिसे 14 दिनों के लिए बढ़ाकर 13 सितंबर तक कर दी गई है. मंगलवार को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी. इस मामले को लेकर अनिल देशमुख से लगातार पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के एक मामले में अनिल देशमुख को 2 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Former Commissioner Parambir Singh) ने अनिल देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगाया था.

Was taken to hospital after ill health

इससे पहले अनिल देशमुख को शुक्रवार को जेल में बेहोश होने के बाद यहां सरकारी जेजे अस्पताल ले जाया गया था. जेल के एक अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में यहां आर्थर रोड जेल में बंद देशमुख को चक्कर आया और वह बेहोश हो गये. उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (Nationalist Congress Party (NCP))  के नेता ने सीने में दर्द की शिकायत की. उन्होंने बताया कि उनका रक्तचाप बढ़ा हुआ पाया गया और ईसीजी रिपोर्ट असामान्य थी. अधिकारी ने बताया कि देशमुख का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि देशमुख को पहले नवंबर 2021 में प्रवर्तन निदेशालय ने और बाद में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने गिरफ्तार किया था.

RELATED NEWS

राकांपा के दो नेता अनिल देशमुख और नवाब मलिक अभी जेल में हैं. धन शोधन के अलग-अलग मामलों में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार किया था. इससे पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Former Home Minister Anil Deshmukh) के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्तों-संजय पांडेय और परमबीर सिंह से पूछताछ की है. तीस जून को सेवानिवृत्त हुए पांडेय सीबीआई द्वारा दर्ज की गईं दो प्राथमिकियों का सामना कर रहे हैं.अनिल देशमुख को राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही.

RELATED NEWS

anil deshmukh family details
anil deshmukh brother
anil deshmukh son
where is anil deshmukh now
anil deshmukh father
anil deshmukh news
anil deshmukh
anil deshmukh news
anil deshmukh brother
anil deshmukh resignation
anil deshmukh twitter
anil deshmukh wife
anil deshmukh family details
anil deshmukh maharashtra
anil deshmukh daughter
anil deshmukh news today


 


click here to join our whatsapp group