logo

टीचर ने पहले छात्रा की School Dress उतारवाई, फिर ऐसी हालत में भेजा घर

The teacher first took off the girl's school dress, then sent home in such a condition
 
टीचर ने पहले छात्रा की School Dress उतारवाई, फिर ऐसी हालत में भेजा घर

Haryana Update. Mizoram shameful incident: मिजोरम के लुंगलेई जिले में एक स्कूल शिक्षिका को छह साल की एक बच्ची की स्कूल पोशाक उतारने के बाद उसे घर भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

 

मिजोरम पुलिस ने यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की है. पुलिस ने बताया कि बाल संरक्षण इकाई की शिकायत के बाद आरोपी शिक्षिका लालबियाकेंगी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

 

Also Read This News- पाकिस्तानी रिपोर्टर बाढ़ के पानी के अंदर घुसकर करने लगा रिपोर्टिंग, वीडियो देख हो जाओगे हैरान

शर्मसार करने वाले मामले में कार्रवाई

स्कूल शिक्षा विभाग ने दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई जिले के थांगपुई गांव के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

टीचर को बर्खास्त करने की मांग

राज्य के शीर्ष छात्र निकाय मिजो जिरलाई पावल (MZP)ने आरोपी को बर्खास्त करने की मांग की है. यह घटना 25 अगस्त को थांगपुई गांव में स्थित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हुई थी. बच्ची की मां नैंसी लालनुनसंगी ने बताया कि पहली कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी के साथ 22 अगस्त को स्कूल में एक लड़के ने मारपीट की थी.

टीचर ने पहले छात्रा की School Dress उतारवाई, फिर ऐसी हालत में भेजा घर

पीड़ित मां का बयान

बच्ची की मां नैंसी ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘मेरी बेटी की उसके सहपाठी ने जमकर पिटाई की, जिसके बाद उसने खून की उल्टी की और उसके पेट में दर्द हुआ. मेरी बेटी स्कूल युनिफॉर्म को लेकर इतनी उत्साहित थी कि वह कल होकर फिर से स्कूल गयी और उसी लड़के ने दोबारा उसे पीटा.’

बेटी की दोबारा पिटाई से नाराज नैंसी स्कूल गयी और उन्होंने उस लड़के को डांट लगायी. नैंसी ने कहा कि इसके बाद स्कूल शिक्षिका ने उन्हें फोन कर इस बात के लिये फटकार लगायी कि स्कूल नियमों का उल्लंघन करते हुये वह स्कूल में गयीं और बच्चे को डांटा. उन्होंने कहा कि शिक्षिका ने एक व्हाट्सएप समूह में उनकी शिकायत भी की.

Also Read This News- Biggest Robbery: दुनिया की सबसे बड़ी डकैती, ट्रकों में भर-भर के रुपये ले गए थे डकैत

इस हालत में भेजा घर

नैंसी ने कहा, ‘मैं इतनी क्रोधित और निराश थी कि मैं 25 अगस्त को दोबारा स्कूल में गयी. टीचर ने हस्तक्षेप किया और मुझसे कहा कि अगर मैं अपने बच्चे को घर ले जाऊंगी तो मुझे उसका यूनिफॉर्म वहीं छोड़ देना होगा, क्योंकि एक और छात्र है, जिसे इसकी जरूरत है. इसके बाद शिक्षिका ने सहपाठियों के सामने ही मेरी बेटी की यूनिफॉर्म उतारी और उसे अंडरवियर में घर भेज दिया.’

सरकार ने लिया एक्शन

इस बीच, मिजोरम के स्कूली शिक्षा मंत्री लालछंदामा ने कहा कि शिक्षिका को घटना के एक दिन बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

click here to join our whatsapp group