logo

Railway News: दस ट्रेनों में अगले एक महीने तक यात्रियों को मिलेगी अतिरिक्त कोच की सुविधा

Railway News: Passengers will get additional coach facility for the next one month in ten trains
 
Railway News: दस ट्रेनों में अगले एक महीने तक यात्रियों को मिलेगी अतिरिक्त कोच की सुविधा

Haryana Update. भोपाल व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन समेत मंडल के स्टेशनों से गुजरने वाली 10 ट्रेनों में अगले एक माह तक अतिरिक्त कोच लगे रहेंगे। इसका फायदा यात्रियों को होगा।

 

 

उन्हें कन्फर्म बर्थ मिल सकेंगी। अभी ट्रेनों में यात्रियों का दबाव है। कुछ ट्रेनों में तो वेटिंग के टिकट तक नहीं मिल रहे हैं। इन 10 ट्रेनों में रेलवे ने रक्षा बंधन के पूर्व अतिरिक्त कोच लगाए थे।

ट्रेन का नाम, कोच की संख्या व प्रकार, लगे रहने की अवधि

- ट्रेन 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, एक स्लीपर श्रेणी, एक से 30 सितंबर

- ट्रेन 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, एक स्लीपर श्रेणी, तीन सितंबर से दो अक्टूबर तक

- ट्रेन 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, पांच से 27 सिंतबर

- ट्रेन 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस, एक वाताननुकूलित तृतीय श्रेणी, आठ सितंबर से एक अक्टूबर तक

- ट्रेन 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, एक से 29 सितंबर

- ट्रेन 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस, एक वाताननुकूलित तृतीय श्रेणी, चार सितंबर से दो अक्टूबर तक

- ट्रेन 18207 दुर्ग- अजमेर एक्सप्रेस, एक स्लीपर श्रेणी, पांच से 26 सितंबर तक

- ट्रेन 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, एक स्लीपर श्रेणी, छह से 27 सितंबर

- ट्रेन 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, एक स्लीपर श्रेणी, चार से 25 सितंबर तक

- ट्रेन 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, एक स्लीपर श्रेणी, पांच से 26 सितंबर तक

Railway News: दस ट्रेनों में अगले एक महीने तक यात्रियों को मिलेगी अतिरिक्त कोच की सुविधा

Also Read This News- Raju Srivastava: फेक न्यूज फैलाने वालों से परेशान हुआ राजू का परिवार

मालवा एक्सप्रेस सितंबर में तीन दिन नहीं चलेगी

भोपाल के रास्ते होकर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के लिए जाने वाली मालवा एक्सप्रेस सितंबर माह में तीन दिन नहीं चलेगी। इस ट्रेन को उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के बाड़ी ब्राह्मण स्टेशन में सैटेलाइट टर्मिनल के विकास से जुड़े कामों के चलते रद करने का निर्णय लिया है।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन 12919 डा. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस 10, 11 व 12 सितंबर को इंदौर के डा. आंबेडकर नगर से नही चलेगी। ट्रेन 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डा. आंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस 12, 13 व 14 को कटरा स्टेशन से नहीं चलेगी।

click here to join our whatsapp group