logo

Cyrus Mistry Death: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का कल होगा अंतिम संस्कार, जेजे अस्पताल मे हुआ पोस्टमार्टम

Cyrus Mistry Death: सोमवार सुबह डॉक्टरों की टीम ने मिस्त्री व पंडोल का पोस्टमार्टम किया. कार दुर्घटना में मृतक साइरस मिस्त्री व जहांगरी पंडोल का शव जेजे अस्पताल लाया गया था.
 
cyrus mistry

Cyrus Mistry Death: गुजरात से मुंबई जाते हुए सड़क हादसे का शिकार हुए उद्योगपति व टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 10 बजे मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.

ये भी पढ़िये-Cyrus Mistry: कौन थे टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साईरस मिस्त्री, सड़क दुर्घटना मे हो गयी मृत्यु

इससे पहले सोमवार सुबह डॉक्टरों की टीम ने मिस्त्री व पंडोल का पोस्टमार्टम किया. कार दुर्घटना में मृतक साइरस मिस्त्री व जहांगरी पंडोल का शव जेजे अस्पताल लाया गया था. अधिकारियों ने बताया, दोनों शवों को मुर्दाघर में रखा गया है. 

The last rites of cyrus mistry will be held on Tuesday at Worli crematorium in Mumbai.


घायलों को लाया गया अस्पताल 
इस सड़क हादसे में घायल स्त्री रोग विशेष अनायता पंडोल व उनके पति डेरियस पंडोल को गुजरात के वापी से मुंबई ले जाया गया है. इन दोनों को दुर्घटना के बाद वापी शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक अधिकारी ने बताया, दोनों घायलों को सड़क मार्ग से मुंबई ले जाया गया है, जहां उनका बेहतर इलाज कराया जाएगा. 

ये भी पढ़िये-Cyrus Mistry Died: Became the youngest chairman of Tata Sons at the age of 43, 5 big things related to his personality,

साइरस मिस्त्री के अलावा कार मे तीन लोग और सवार थे
कार में सायरस मिस्त्री के अलावा जहांगीर पंडोल, स्त्री रोग विशेष अनायता पंडोल व उनके पति डेरियस पंडोल सवार थे. कार अनायता चला रहीं थीं. उनके साथ उनके पति डेरियस आगे बैठे हुए थे. वहीं सायरस मिस्त्री और जहांगीर पीछे की सीट पर बैठे हुए थे. 

ऐसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि हादसा कासा थाना क्षेत्र में सूर्या नदी पुल पर चरोटी नाका में हुआ. मिस्त्री की कार डिवाइडर से टकराने के बाद रिटेंशन वॉल से जा भिड़ी. हादसे में जान गंवाने वाले मिस्त्री और जहांगीर पंडोल के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कासा ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है. घायलों की पहचान ड्राइवर अनायता पंडोल और डेरियस पंडोल के रूप में हुई है.

जांच के आदेश जारी किए गए
महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस से मामले की विस्तृत जांच करने को कहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस को उस सड़क दुर्घटना की विस्तृत जांच करने को कहा गया है, जिसमें सायरस मिस्त्री की मौत हुई है.

Ratan Tata and Cyrus Mistry

2011 में बने रतन टाटा के उत्तराधिकारी
मिस्त्री को 2011 में रतन टाटा के उत्तराधिकारी के तौर पर चुना गया था. इससे पहले भी वो प्रमुख कारोबारी समूह शापूरजी पालोंजी मिस्त्री कंपनी से जुड़े थे. चार जुलाई 1968 को मुंबई में जन्मे सायरस के पिता पालोंजी मिस्त्री भी बहुत बड़े बिजनेस टायकून थे. 

"cyrus mistry wife"
"cyrus mistry and ratan tata relationship"
"cyrus mistry net worth"
"cyrus mistry accident car photos"
"cyrus mistry education"
"cyrus mistry car"

"Haryana Update News in Hindi"

"Latest News in Hindi"

"Breaking News in Hindi"

click here to join our whatsapp group